आज़मगढ़। सड़क यातायात सुरक्षा जागरूकता माह के अन्र्तगत सड़क दुर्घटनाओं में घायलो और मृत व्यक्तियों की याद में सुखदेव पहलवान स्टेडियम में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता परिवहन विभाग ने की। इस मैराथन दौड़ का जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहां कि पूरी दुनिया में हर मिनट लगभग 20 मौत केवल यातायात के नियमो का उल्लघन करने से होती है। इसलिए यदि सड़क खाली हो तब भी हमे यातायात के द्वारा बनाये गये नियमो के अनुसार ही चलना चाहिए और दूसरो को भी चलने के लिए जागरूक भी करना चाहिए। यदि व्यक्ति यातायात के नियमो का पालन करे तो रोजाना मार्ग दुर्घटनाओं में मरने वालो की संख्या में निश्चित कमी आयेगी। इस अवसर पर परिवहन विभाग निरीक्षक रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, यात्री कर अधिकारी राजेश सिंह कुशवाहा तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment