ठेकमा/आजमग़ढ़। लालगंज विधान साभ क्षेत्र के ठेकमा बाजार रोडवेज के पास में मंगलवार को बसपा की विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर उपस्थित थे। स्वागत कार्यक्रम होने के बाद उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि श्री राजभर ने कहा कि आज प्रदेश में जगंल राज एंव गुंडा राज चल रहा है। कोई रथ यात्रा निकाल रहा है तो कोई विजय यात्रा निकाल रहा है। बसपा कार्यकर्ताआें को बुथ पर जाकर पार्टी की नितियो को बताना होगा। प्रदेश में सभी विरोधी पार्टियां बसपा से डरी व सहमी हुई है और गठबंधन करके चुनाव लड़ना चाहती है। लेकिन हमारी पार्टी सर्व समाज से गठबंधन करके चुनाव लड़कर समाज की लड़ाई लड़ना चाहती है। वही लालगंज प्रभारी /प्रत्याशी आजाद अरिमर्दन पप्पू ने कहा कि भ जपा आज देशभक्ति दिखाकर चुनाव लड़ना चाहती है। कालाधन,महंगाई,सहित सब फेल है। केवल पूंजीपतियो को लाभ मिल रहा है। अगर कोई काम कर सकता है तो बसपा करेंगी। बसपा की सरकार बनते ही गुंडो,माफियाओं को जेल भेजा जायेगा,प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रहेगी। आये दिन लूटपाट,छिनैती,महिलाआें के साथ घटनांए ,कोई सुरक्षित नही है। इस दौरान श्री आजाद ने उपस्थि ग्रामीणों का हाथ जोड़ कर अबिवादन किया। बसपा की सरकार बनाने का अह्वान किया। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी विरेन्द्र चौहान, कोडिनेटर करूणाकांत मौर्य,जिला प्रभारी डा.अजय राजभर ,दिपक राय,राहुल राय,विरेन्द्र सिंह,नीरज सिंह,रामअवध राजभर ,प्रधान फैज सहित दर्जनोंं उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment