आजमगढ़। दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का 101वां स्थापना दिवस बार के सभागार में मंगलवार को जनपद अधिवक्ता सम्मान समारोह के रूप में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष अमरेन्द्र नाथ सिंह अधिवक्ता हाईकोर्ट मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता कृष्ण कुमार अस्थाना अधिवक्ता एल्डर कमेटी सदस्य ने किया। सर्वप्रथम स्थापना दिवस पर आये मुख्य अतिथि अमरेंद्र नाथ सिंह को कार्यक्रम के संयोजक व बार मंत्री वीरेंद्र कुमार मिश्र व अध्यक्ष कल्पनाथ पांडेय ने स्मृति चिन्ह व शाल प्रदान कर सम्मानित किया। इसके बाद बार के मुख्य अतिथि व बार के पदाधिकारियों ने दो सौ से अधिक अधिवक्ताओं को वस्त्र व कोट प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि कलेक्ट्रट बार के पूर्वजों को मेरा नमन है। मैने आज पहली बार इतने बड़े पैमाने पर अधिवक्ताओं का सम्मान होते देखा। जिसके लिए मंत्री वीरेंद्र कुमार मिश्र बधाई के पात्र है इन्होंने अपने दम पर इस स्थापना दिवस को बेहद यादगार बना दिया। जो हमारे लिए बेहद अनुकरणीय है। इतने बड़े स्तर पर सम्मान समारोह एक पर्व जैसा मालूम होता है। उन्होंने आगे कहा कि अधिवक्ता समाज का सबसे सजग प्रहरी है क्योंकि अधिवक्ता ही समाज के दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करता है। श्री सिंह ने प्रदेश में हुए 26 अधिवक्ताओं के हत्या पर बोलते हुए कहा कि शासन को इस पर विशेष निर्णय लेने की जरूरत है। क्योंकि अधिवक्ता समाज का सेवक है। अधिवक्ताओं को सरकार से पारितोषिक नहीं मिलता है लेकिन फिर भी अधिवक्ता समाज के सभी तबको को न्याय दिलाने के लिए आगे खड़ा रहता है। इसके बाद उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की धरती विद्वानों की धरती है यही से मेरे पिता ने भी वकालत शुरू किया था। आज देश में सभी चीजों का व्यवसीकरण तेजी से हो रहा है। जो गलत है। उन्होंने इस दौरान बार के अध्यक्ष व मंत्री को पुस्तकें भी भेंट किया। कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष शत्रुध्न सिंह ने कहा कि सभी के पास खुद के लिए बहुत धन होता है लेकिन अपने अधिवक्ताओं को इस तरह लम्बे पैमाने पर सम्मानित करने वाले मंत्री वीरेंद्र कुमार मिश्र का यह कार्य काबिलेतारिफ है। पूर्व मंत्री अरविंद्र पाठक ने कहा कि यह कार्यक्रम बेहद सराहनीय रहा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। स्थापना दिवस को अधिवक्ता बलराम यादव, बेचू, केपी सिंह,अजय कुमार सिंह, रूद्रनाथ राय, शिवमूरत आदि ने संबोधित किया। अंतिम में अध्यक्ष ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया। इस मौके पर बार की तरफ से ब्लू नाइट आर्केस्टा ग्रुप के गायक राजेश रंजन ने अपने गीतों से समां बांधा। इस अवसर पर कलेक्ट्रट बार के अध्यक्ष कल्पनाथ पांडेय, शाहिद मलिक एवं तीनों बार के पदाधिकारीगण, नपा अध्यक्ष के प्रतिनिधि अभिषेक जायसवाल दीनू के अलावा भारी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment