वनमंत्री ने किया निरीक्षण- दिए दिशानिर्देश आजमगढ़। शहर में पड़ रही अण्डर ग्राउण्ड केबिल का निरीक्षण मंगलवार को दुर्गा प्रसाद यादव वन मंत्री ने भवरनाथ चौराहा, हाईडिल चौक से राहुल प्रेक्षागृह होते हुए तिवारीपुर मऊ रोड, रैदोपुर तिराहा, कांशीराम आवास, कालोनी, पुराना पुल से पहलवान की मूर्ति मिशन हास्पिटल से नरौली मोड़ तक किया। वन मंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे ठेकेदार के लापरवाही के चलते अभी तक पूरा नहीं किया जा सका। इसका खामियाजा कम्पनी को भुगतना पड़ेगा। बिजली विभाग के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि जब तक केबिल का कार्य पूरा नहीं हो रहा है तब तक यहाँ जो भी तार जर्जर हो उसे सही करा दें। जगह-जगह खम्भो पर तारों का झुण्ड देखकर वनमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इन तारों को तुरन्त हटवाने का कार्य करे। केबिल का तार सही ढंग से न होने पर ठीकेदार व अधिकारियों पर नाराज होते हुए कहा कि गुणवत्ता के कमियों को दूर करें वर्ना सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जहाँ भी केबिल के बाँक्स लगाये जाय उस बाँक्स पर बिजली विभाग के सम्बन्धित अधिकारी का सम्पर्क नम्बर अवश्य लिखवाये जिससे बिजली सम्बन्धित फाल्ट होने पर उपभोक्ता अधिकारी से सम्पर्क कर सकें। वन मंत्री जी ने कहा कि जो कार्य 1 वर्ष में हो जाने चाहिए उसने ढ़ाई वर्ष में भी पूरा नहीं कर पाये। उन्होंने एक माह के अन्दर शहर के अन्दर अण्डर ग्राउण्ड लाईन का पूर्ण रूप से चालू करने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य अभियंता वितरण वीपी सिंह, अधीक्षण अभियंता आरआर सिंह, अधिशासी अभ्यंत एच कौशल व अण्डर ग्राउण्ड केबिल के अधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment