.

ब्राहमण समाज सम्मेलन: ब्राहमण समाज कल्याण परिषद ने समाज की एकजूटता पर दिया बल

आजमगढ़। जनपद के नगर क्षेत्र में स्थित मेहता पार्क में ब्राहमण समाज कल्याण परिषद के बैनर तले ब्राहमण समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूवात सरस्वती देवी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति करूणाकान्त मिश्रा, अवकाश प्राप्त कमीश्नर मुरलीधर दूबे, अवकाश प्राप्त उपायुक्त खाद्य एवं रसद राजनारायण तिवारी का माल्यार्पण पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पं तारकेश्वर मिश्र ने कहां कि यह सभी को जाहिर है की वर्तमान समय में ब्राहमण समाज संगठित नही है। इसलिए चुनाव के समय ब्राहमण समाज का वोट लेकर उन्हे भूल जाया जाता है और पुनः चुनाव के दौरान फिर राजनितिक दलों को याद आती है। इसी क्रम में मुख्य अतिथि करूणाकान्त मिश्र ने कहां कि ब्राहमण समाज बुद्धजीवी वर्ग है और यह वक्त आने पर समाज को सही दिशा बतलाने का कार्य करता है। परन्तु समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या है जब तक भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त नही किया जायेगा तब तक देश का विकास नही हो सकता। इसी क्रम में अनेक वक्ताओ ने अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विश्वदेव उपाध्यक्ष, संरक्षक पं अमरनाथ तिवारी, दुर्गा प्रसाद द्विवेदी, डा0 मातबर मिश्रा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment