पुराने नोट मरीजों से लिया जाय मरीजों के लिए बैंक में अलग काउन्टर खोल कर डीडी एवं चेक बनाए
आज़मगढ़ 15 नवम्बर 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर बैंक के अधिकारियों तथा डाक्टरों की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पीएचसी तथा सीएचसी पर निर्देशित कर दें कि पुराने नोट मरीजों से लिया जाय। उन्होने कहा कि सभी सरकारी डाक्टर एवं प्राइवेट डाक्टर संवेदनशील होकर मरीजों की सेवा करें, किसी भी मरीज को वापस/परेशान न किया जाय। जनता को दिक्कत न हो। उन्होने बैंक मैनेजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों के लिए बैंक में अलग काउन्टर खोल कर डीडी एवं चेक बनाए ताकि मरीज को परेशानी भी न होने पाये। इसके साथ उन्होने निर्देश दिया कि जनता को अधिक से अधिक संवेदनशील होकर पैसे का भुगतान करें। उन्होने कहा कि महिलाओं और विकलांगों के लिए यदि व्यवस्था हो सके तो अलग काउन्टर भुगतान के लिए खोल दिया जाय। यदि सम्भव न हो तो अलग लाइन लगाकर भुगतान किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जो दुकानदार पीओएस (प्वाइन्ट आफ सेल) लेना चाहते हो तो यूनियन बैंक आॅफ इन्डिया और स्टेट बैंक आॅफ इन्डिया से सम्पर्क करके ले लें। उन्होने यूनियन बैंक आॅफ इन्डिया और स्टेट बैंक आॅफ इन्डिया के मैनेजरों को निर्देशित किया कि करेन्सी की कोई कमी नही है। सभी एटीएम को चालू करें।
इस अवसर पर लीड बैंक आफीसर मनोज कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक के 10 एटीएम चालू हो गये है तथा यूनियन बैंक आॅफ इन्डिया के 20-22 एटीएम चालू कर दिए गये है। आगामी दो दिनों के अन्दर सभी एटीएम चालू हो जायेगें। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि धैर्य रखे, आगामी दो-तीन दिनों के अन्दर समस्या का समाधान हो जायेगा। इस अवसर पर स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक गिरीश पाठक, लीडबैंक आफीसर मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डा0 बी राम, महिला अस्पताल डा0 अमिता अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 परवेज अहमद, काशी गोमती ग्रामीण बैंक के मैनेजर, मिशन अस्पताल के डा0 अशोक सिंह आदि उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment