आजमगढ़। शिब्ली कालेज के छात्रो ने कालेज परिसर में उ0प्र0 के बदायू जिले के निवासी व जे0एन0यू0 के छात्र नजीब अहमद के जे0एन0यू0 परिसर से रहस्यमय तरीके से गायब होने के पर बैठक करके एक जनसभा की जिसमें सैकड़ों छात्रो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही इसी मुद्दे को लेकर कालेज के छात्रो ने क्रमिक अनशन भी आरम्भ कर दिया था लेकिन उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर अनशन को आगामी 20 तारीख तक स्थगित कर दिया गया। आज की बैठक में शिब्ली के छात्रों ने विरोध प्रकट करने जे0एन0यू0 जाने का निर्णय भी लिया । इस अवसर पर मिर्ज़ा शाने आलम , बेग शाहजेब, अलीम रिजवान, लालजीव, शारिक, आदिल, शम्स तबरेज, नुरूलहुदा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment