भाजपा नेताओं ने जी जान लगा किया जनसंपर्क आजमगढ़। परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने विधान सभा क्षेत्रों में देर रात तक जनता से सम्पर्क करते नजर आये। बुधवार को कार्यक्रम स्थल आईटीआई मैदान का निरीक्षण करने पहुचे संयोजक दारा सिंह चौहान, डा.पीयूष सिंह यादव, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, सदर विधानसभा सीट के प्रबल दावेदार अखिलेश मिश्र गुड्डू सहित तमाम लोगो ने निरीक्षण किया। साथ ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस के सुरक्षा कर्मियो ने बन रहे मंच और हेलिपैड की गहनता से जांच किया । उन्होंने विभिन्न पहलुओं पर व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश भी दिया। वहीँ रैली के एक दिन पूर्व बुधवार को भाजपा नेताओं ने अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने में कड़ी मशक्कत की। निज़ामाबाद में डॉ पियूष ने अपने समर्थकों की कई टोलियों को विभिन्न गांव भेज राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया और वह स्वयम आईटीआई मैदान में व्यवस्था हेतु संयोजक पूर्व सांसद दारा सिंह चौहान के साथ डंटे रहे। मीडिया से बात करते हुए पियूष सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाते हुये आमजन से कहा कि अन्य प्रान्तो की तरह उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाकर मोदी जी की योजनाओं का सफल पूर्वक लागू करवाने में सहयोग करें। वहीँ सदर विधान सभा क्षेत्र में युवा नेता अखिलेश मिश्र ने कहा की हमारा प्रयास है की मोदी जी का नारा सबका साथ सबका विकास चरितार्थ हो सके। उत्तर प्रदेश को बारी-बारी से सपा और बसपा द्वारा लूटने का काम किया गया हैं इस बार जनता क्रम को समाप्त करेगी। इस बार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। भाजपा नेता अभिषेक जैसवाल दीनू ने कहा की बड़ी करेंसी बंद कर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को एक सार्थक और दूरगामी सन्देश दिया है। रैली स्थल पर दिन भर भाजपा के नेताओं का आना जाना लगा रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment