आजमगढ। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता विनय कटियार बुधवार को सर्किट हाऊस में पत्रकारों से रूबरू हुए। प्रेसवार्ता को संबोधित करते विनय कटियार ने कहा कि आज आजमगढ़ की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। निजामबाद के खुदादादपुर में दलितों के घर जलाने का काम एक वर्गं ने किया लेकिन इस जघन्य घटना पर कोई कार्यवाही प्रदेश सरकार ने नहीं किया। ना ही दलितों को कोई मुआवजा मिला, न ही उनके घरों को बनवाने की कोई पहल की गयीं। इसके विपरीत इनके परिवारों को लूटने का काम किया गया। हम प्रदेश सरकार की घोर निंदा करते है। जहां दलितों और मुसलमान का प्रश्न होता है वहां दलितों की राजनीति करने वाले दल भी उनकी नहीं सुनते। ऐसे मामलों में केवल भारतीय जनता पार्टी ही दलितों की आवाज उठाती है। हमने दलितों के जले हुए मकानों को देखा आज वहां दलितों के साथ अन्य हिन्दू वर्ग भी भयभीत है। यह सरकार प्रदेश में •, आराजकता को बढ़ावा दे रही है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। जनता ऐसी सरकार को 2017 के चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम करेगी और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम करेगी। पांच सौ और एक हजार के नोट बंदी पर बोलते हुए श्री कटियार ने कहा कि प्रतिबंध लगाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। इससे कालेधन और आंतकवाद की फडिंग पर लगाम लगाने में सफलता मिली है। देश की जनता को इससे परेशानी हो रही है लेकिन इसके बावजूद जनता पीएम के फैसलों का स्वागत कर रही है और कुछ दिनों की इस परेशानी के बाद हम नये भारत को देखेंगे। राममंदिर पर उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर का निर्माण अवश्य ही होगा या तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश से या फिर कानून बनाकर। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय, धनश्याम पटेल, समीर सिंह, ब्रजेश यादव, मृगांक शेखर सिंह, वरूण राय, प्रमुख पति अजीत यादव, नगर मीडिया प्र•ाारी विवेक निषाद मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment