आजमगढ़। मुबाकरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को 50,000 नकद पुराने नोटो के बदले नये नोट न देने पर बैंक मैनेजर जान से मारने की धमकी दी गयी। जानकारी अनुसार मुबाकपुर थाना क्षेत्र के युनियन बैंक अमिलों में शाम को उस समय अफरातफरी मच गयी जब कुछ लोगों के साथ आये एक ब्यक्ति ने लगभग 50000 रु नकद बदलना चाहा और नये नोट की मांग की पर अनुचित मांग न मानने पर वह हंगामा किया । यूनियन बैंक के मैनेजर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि पांच लोग बैंक में शाम 4 बजे लगभग 50000 रु नकद पुराने नोटों के बदले नये नोंट की मांग करने लगे और उनके मना करने पर बैंक के स्टाफों से गाली गलौज किया साथ ही मैनेजर को जान से मारने की धमकी देते हुए बाहर निकल गए । इस शोर शराबे से पूरी जनता मे अफरा तफरी मच गई और लोगो में एक अभय सा बन गया और देखते ही देखते वहॉ सन्नाटा छा गया । बैंक मैनेजर अमिलों के कथनानुसार इन ब्यक्तियो से बैंक को खतरा उत्पन्न हो गया है । जानकारी के अनुसार बैक के मैनेजर द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया जा चुका है। इस सबंध में मुबाकरपुर थानाध्यक्ष संतलाल यादव ने बताया कि बैंक मनैजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment