आक्रोशित ग्रामीणों ने लगया जाम,पुलिस ने संभाला , मुकदमा दर्ज,चालक फरार आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के गंगापुर बाजार के पास शनिवार की देर शाम को एक दम्पत्ति साइकिल से सवार हो दवा लेकर घर जा रहे थे कि जैसे ही साइकिल स्टैट बैंक अतरौलिया के पास पहुंची ही थी तभी संदिग्ध परिस्थितियों में दम्पत्ति गिर गये इतने में सामने से आ रही प्राइवेट बस ने महिला को चपेट में ले लिया और फिर चालाक बस ले कर भागने लगा। लेकिन ग्रामीणों ने बस को कूछ ही दूरी पर रोक दिया और आक्रोशित होकर बस को आग के हवाले कर दिया। साथ ही चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर किसी तरह मामले को शांत कराया और शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के भौजरपुर खुर्द गांव निवासी महादेव उर्फ सहदेव अपनी पत्नी शारदा 50 को शनिवार की सुबह दवा दिलाने के लिए अतरौलिया बाजार में गया था। दवा लेने के बाद वापस साइकिल से घर आ रहा था कि अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गंगापुर के पास शारदा साइकिल से गिर गई। तभी सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने महिला को चपेट में ले लिया जिससे को मौके पर मौत हो गई। महादेव पत्नी को मृत देख बेहोश हो गया। तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को पकड़ कर आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अतरौलिया थानाध्यक्ष विवेक यादव मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। वही शारदा के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था। इस सबंध में पूछे जाने पर अतरौलिया थानाध्यक्ष विवेक यादव ने बताया कि एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment