आजमगढ़ : जिले के कप्तानगंज व जहानागंज थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में बाइक सवार दंपती समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित रानीपुर गांव के पास शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे बाइक व साइकिल की भिड़ंत में दंपती समेत चार लोग घायल हो गए। सभी को स्थानीय सीएचसी से रेफर कर दिए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीँ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ही बनकट जगदीश ग्राम निवासी पुनीत (27)पुत्र पूजन शुक्रवार को अपनी बीमार पत्नी संगीता (24) का इलाज कराने के लिए चचेरे भाई विक्की (18) पुत्र महातम के साथ बाईक से बूढनपुर बाजार गया था। दवा लेकर तीनों बाईक से वापस घर लौट रहे थे। रानीपुर गांव के पास सड़क पर अचानक आए साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित हुई बाइक साइकिल सवार से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार लोगों के साथ ही साइकिल सवार मुन्ना वर्मा (56) पुत्र सत्यदेव निवासी स्थानीय ग्राम हूंसेपुर सनूप भी घायल हो गया। इसी थाना क्षेत्र के तेरही गांव के पास शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 65 वर्षीय साधू हेमई घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल साधू क्षेत्र के चरौवां गांव का निवासी है। दुर्घटना के वक्त पैदल क्षेत्र में कहीं जा रहा था। इसी क्रम में जहानागंज बाजार के समीप गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे आटोरिक्शा व बाइक की भिडंत में बाइक सवार आनंद (18) पुत्र हरेंद्र व विजय (45) पुत्र लालमनी घायल हो गए। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली निवासी दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment