आजमगढ़। जनपद के काँग्रेसी नेता पूर्व सांसद डॉ. संतोष कुमार सिंह के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बनाए जाने के पश्चात शनिवार को आजमगढ़ प्रथम आगमन पर स्थानीय नेहरू हाल में पार्टी द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में उनका स्वागत किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा क बीजेपी के वायदे खोखले और गुमराह करने वाले निकले। ढाई साल के कार्यकाल में भाजपा जनहित के मुद्दों पर विफल रही। श्री सिंह ने समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि दोनों पार्टियाँ अपराधियों को बढ़ावा दिया है। और वे अपना जनाधार खो चुकी है प्रदेश की जनता काँग्रेस की तरफ देख रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिशन 2017 के लिए अभी से लग जाने का आवाहन किया। समारोह की अध्यक्षता लालसा राय ने किया। जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने प्रदेश उपाध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर त्रिभुवन दूबे , नन्द किशोर यादव, निसार अहमद, बेलाल, चन्द्रपाल यादव, सुरेन्द्र सिंह, वसीउद्दीन, मुन्नू यादव, सुनील सिंह, बृजेश नन्दन पाण्डेय, साजेन्द्र मौर्य, राजेश सिंह पटेल, मो. आजमी, इसरार अहमद, डॉ. मालती मिश्रा, मुकेश राय, संगीता चौहान, ओम प्रकाश राय, इन्दल सिंह, हरेन्द्र सिंह, जयनरायन चौहान, राजमंगल सिंह, प्रभु नाथ सिंह आदि सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment