.

होमगार्डों का धरना शुरू 4 अक्टूबर को जायेंगे लखनऊ

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वावधान में जनपद की समस्त कम्पनियों के होमगार्डों ने शनिवार को सेवा बहिष्कार कर जिलाध्यक्ष लालबहादुर पाठक की अध्यक्षता में धरना एक बार फिर धरना शुरू कर दिया। अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा 9 जुलाई को मुख्य सचिव दीपक सिंह की उपस्थित में हुई वार्ता एवं लिखित आश्वासन जिसमें होमगार्डों को साल के बारहों महीना ड्यूटी तथा 12 हजार रुपये मासिक मानदेय देने के उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए सरकार द्वारा 15 दिनों के अन्दर शासनादेश जारी कर देगी का अनुपालन 2 माह बाद भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि लिखित वायदे के मुताबिक शासनादेश सरकार द्वारा जारी कराने हेतु होमगार्डों को पुन: संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। सेवा बहिष्कार करते हुए होमगार्डों ने धरना प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया है और 4 अक्टूबर को लखनऊ में जीपोओ पार्क पर शान्ति पूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने होमगार्डों से भारी संख्या में लखनऊ चलने का आवाहन किया। धरने पर राजेश शुक्ला, मर्याद यादव, रामचन्दर यादव, अरूण मौर्य, ओंकार प्रजापति, नीरज मिश्रा, रमेश यादव, अशोक राम, राम प्रसाद वर्मा, पूनम उपाध्याय, पुनीता उपाध्याय, निर्मला, साधना, योगेन्द्र यादव, ब्रहमदेव सिंह रामधनी यादव, अनिल यादव, छबिनाथ यादव आदि अनेक होमगार्ड उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment