आजमगढ़ : महाराजा अग्रसेन की दो दिवसीय जयंती समारोह की शनिवार को शुरुआत हुई। इस दौरान श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट द्वारा जयंती के अवसर पर सुबह आठ बजे अग्रसेन चौक स्थित अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद बालकदास मंदिर गुरुघाट, श्री अग्रसेन इंटर कालेज, श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय, अग्रसेन पुस्तकालय, अग्रसेन धर्मशाला व भंडार में हवन-पूजन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ। शनिवार को दोपहर में महाराजा अग्रसेन की भव्य झांकी के साथ कुल देवी मां लक्ष्मी, मां दुर्गा व अमर शहीदों को याद करते हुए मनमोहक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा अग्रसेन इंटर कालेज से सब्जी मंडी चौराहा, शंकरजी की मूर्ति, चौक, पुरानी कोतवाली होते हुए अग्रसेन महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में अग्रवाल महिला मंडल की महिलाएं व छात्राएं महाराजा अग्रसेन की भजन गाते हुए और नारे लगाते हुए चल रही थीं। इस दौरान न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने अग्रसेन महिला मंडल के सराहनीय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। न्यास के मंत्री संत प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि महिला महाविद्यालय में दो अक्टूबर को सायं चार बजे महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर इंदूभूषण अग्रवाल, सुदर्शन दास अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, रीता अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, लता अग्रवाल आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संयोजन मनीष रत्न अग्रवाल व सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment