असलहे व चाकू समेत दो पकडे गए , अवैध शराब संग 03 हिरासत में
आजमगढ़: गम्भीरपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम लगभग 4 बजे आलिम पुत्र जब्बार, निवासी-खुझरा, थाना-मेंहनाजपुर आर औरंगजेब पुत्र मुमताज, निवासी-दूबरा, थाना-बरदह को 315 बोर कट्टा व एक कारतूस, एक अद्द चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को चालान करके जेल भेज दिया। इसी क्रम में, महाराजगंज थाने की पुलिस ने साधू सोनकर पुत्र स्व. गुलाब सोनकर व रामनयन पुत्र स्व. झकारी राजभर, निवासी-जमीनपुर थाना महाराजगंज को 146 लीटर 550 ग्राम शराब व 2000 खाली पैकेट, पैक करने वाली मशीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही तहबरपुर थाने की पुलिस ने धीरेन्द्र उर्फ बब्लू पुत्र रामाश्रय निवासी कस्बा तहबरपुर को 175 शीशी नाजायज शराब के साथ शनिवार सुबह लगभग 10 बजे गिरफ्तार किया।
जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा , 06 गिरफ्तार
मुबारकपुर : आजमगढ़ : स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की दोपहर क्षेत्र के सिकठी गांव में स्थित आम की बाग में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए छह जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से 3600 रुपये नकदी व एक बाइक बरामद किया है। पकड़ गए आरोपियों में स्थानीय चिउटहीं निवासी रामवृक्ष सोनकर, अनिल सोनकर, सिकठी शाह मुहम्मदपुर निवासी वकील, पूरा ख्वाजा निवासी दिनेश, सराय मुबारक निवासी मुनीर व सलारपुर ग्राम निवासी फौजदार यादव बताए गए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुबारकपुर थाने में जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार सिकठी गांव में स्थित आम की बाग में ताश खेल रहे लोगों कि सूचना किसी ने पुलिस दिया । सूचना को गम्भीरता से लेते हुए मुबारकपुर चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पाठक मौके पर पहुंचकर 06 जुआरीयों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाने ले लाये।
Blogger Comment
Facebook Comment