ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ा , तीन फरार, 2 लाख नकदी और बाइक बरामद आजमगढ़: जिले में हौसला बुलन्द बदमाशों ने एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तीन थाना क्षेत्रो से गुजरते हुए भाग निकले और जिले में देश प्रदेश सरकार के हाई अलर्ट के दावो को तार -तार कर दिया। अगर ग्रामीणों का सहयोग नही मिला होता तो पुलिस केवल लकीर ही पीटती रह जाती। मिली जानकारी के अनुसार जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति को लूटकर भाग रहे दो बाइकों पर सवार चार बदमाश ने दीदारगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर में दुर्गा पूजा पंडाल के पास लोगों पर फायरिंग भी कर दी। गोली लगने से 60 वर्षीय माहिला घायल हो गई। जिसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले। लेकिन पवई थाना क्षेत्र के ओरिल गांव के पास ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि उसके तीन अन्य साथी मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने बदमाशों की बाइक में रखे दो लाख रुपये भी बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रो के अनुसार सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक व्यापारी शनिवार को फूलपुर कस्बे में आये और उन्हें दीदारगंज थाना क्षेत्र के किसी व्यक्ति घर जाना था। बताते है की फूलपुर से आटो पर सवार होकर उसके घर जा रहे थे कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलियामाफी गांव के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशो ने पहले आटो को रुकवाने का प्रयास किया और बाद में ओवरटेक कर आटो रिक्शा रोक लिया। फिर व्यापारी को असलहे से आतंकित कर उसके पास मौजूद रूपयों से भरा बैग छीनकर सरावां की तरफ भाग निकले। बदमाश जब शाहपुर गांव के पास पहुंचे वहां सड़क किनारे दुर्गा प्रतिमा के पास मौजूद गामीणों की भीड़ देख कर उन्होंने असलहे से ताबड़तोड फायरिंग कर दी। जिससे पांडाल के पास भगदड़ गयी। बदमाशों की गोली से शाहपुर गांव निवासीनी 60 वर्षीय केवला देवी पत्नी राजाराम घायल हो गयी। इसके बाद बदमाश ओरिल की तरफ भाग निकले। इसी बीच किसी ने फोन से ओरिल में रहने वाले परिचितो को बदमाशों के बारे में बताया। भाग रहे बदमाश जब पवई थाना क्षेत्र के ओरिल गांव के पास लगे दुर्गा प्रतिमा पांडाल के पास पहुंचे तो चंदा वसूल रहे युवकों ने बाइक सवार चारों बदमाशों को रोक लिया। तीन बदमाश अपनी मोटरसाइकिल मौके पर छोड़ असलाह तान कर भाग निकले पर ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाशो को पकड़ लिया। सूचना के बाद बदमाशों की घेराबन्दी में जुटी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । ग्रामीणों ने पकड़े गये बदमाश व उनकी दोनों बाइक की डिग्गी में रखा दो लाख रुपये पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पकडे गये बदमाश से पुलिस के आला अधिकारी पूछताछ कर रहे है। वहीँ पुलिस को लूट के शिकार व्यक्ति से तहरीर मिलने का भी इन्तेजार है।
Blogger Comment
Facebook Comment