आजमगढ़। शक्ति साधना के महापर्व शारदीय नवरात्रि के पहले दिन शनिवार को भक्तों की भीड़ देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों पर सुबह से ही जुट गयी। मंदिरों पर माला फूल आदि पूजन सामग्रियों को बेचने वाले मंदिरों के आस-पास यथा स्थान पहुंच गये। भिक्षुकों की कतार भी दानादि की आशा में लगी हुई थी। नवरात्रि के प्रथम दिवस माता शैलपुत्री की लोगों ने पूजा आराधना करते हुए अपने परिवार की रक्षा व कल्याण की कामना की। देवी माता के गीतों , भजन और जयकारें से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। अधिकाँश स्त्री पुरूषों ने व्रत रखा और देवी शैलपुत्री की आराधना की। नगर के पुराने चौक स्थित दक्षिण मुखी देवी मंदिर पर भोर से ही भक्तों की लाइन लग गयी। पूजा पाठ हवन आदि के साथ घर वापस जाते वक्त, श्रद्वालु स्त्री पुरूषों ने मंदिर पर उपस्थित ब्राहम्णों एवं याचकों को दान पुण्य भी किया। ऐसा ही माहौल रैदोपुर आॅफिसर्स कालोनी स्थित दुर्गा मंदिर पर भी रहा। मातबरगंज के बड़ादेव स्थित देवी मंदिर पर भी लोगों ने पूजा अर्चन किया और मंगल कामनाएं की। शनिवार को ही इसी मंदिर परिसर में स्थित पवन पुत्र हनुमान जी विशेष श्रृंगार किया गया। ब्लू नाईट आर्केंस्ट्रा एवं जागरण ग्रुप के राजेश रंजन सहित अनेक कलाकारों ने भक्ति गीतों को प्रस्तुत कर लोगों को बाँधे रखा। नव रात्र के प्रथम दिन से प्रारम्भ होकर अन्तिम दिन तक पूरा नगर देवी भक्ति में ही डूब रहेगा ।
Blogger Comment
Facebook Comment