आजमगढ़। सूत्रधार संस्थान द्वारा आजमगढ़ व आस-पास के जनपदों के नवोदित कलाकारो एवं अभिनेताओं के लिये 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलाये जा रहें तीस दिवसीय अभिनय कार्यशाला का शुभारम्भ नगर के मड़या स्थित शारदा टॉकिज के प्रांगण में सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने दीप प्रज्ज्वल कर किया। उन्होनें नवांकुरों को संबोधित करते हुये कहा कि रंगमंच एक जीवंत कला है और ये सिनेमा से ज्यादा प्रभावी हैं। संस्था कें अध्यक्ष सीके त्यागी ने बताया कि ये कार्यशाला नये कलाकारों को ध्यान में रखकर आयोजित की गयी है। महिला रंगकर्मी ममता पंडित ने बताया कि नये अभिनेताओं को अभिनय करते समय होने वाली शारीरिक लय, गति एवं भाव , भाषा व अन्य परेशानीयों को दूर करने के लिये प्रसिद्ध छत्तीसगढी छाऊ नृत्य, अभिनय (माईम), कन्टेम्पररी डांस, वॉइस एण्ड स्पीच, थियरेटिकल गेम्स, सीन वर्क इम्प्रोवाईजेशन इत्यादि एक्सरसाईज पूरे तीस दिनों तक करायी जायेगी। एक्टिंग व मूवमेंट पर आधारित इस कार्यशाला में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से पुंज प्रकाश जी, सुकुमार टुडू, भारतेंदु नाट्य अकादमी से श्री सुर्यमोहन कुलश्रेष्ठ व सुग्रीव विश्वकर्मा आदि द्वारा नये प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर डा. अलका सिंह, ममता पंडित, मदनमोहन पाण्डेय,अनिल राय कार्यशाला प्रशिक्षक पुंज प्रकाश व कार्यशाला प्रतिभागी उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment