.

मण्डलायुक्त कार्यालय में झंडारोहण के साथ मनाया गया राष्ट्रपिता व शास्त्री जी का जन्म दिवस

आज़मगढ़ 2 अक्तूबर -- गांधी जयन्ती 2 अक्तूबर को मण्डलायुक्त कार्यालय पर अपर आयुक्त (न्यायिक) पीके श्रीवास्तव द्वारा झण्डारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के उपरान्त कार्यालय के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बड़े चित्र का अनावरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त ने कहा कि आज पूरी दुनिया में गांधी जी के जीवन दर्शन, विचारों का अध्ययन किया जा रहा है और अध्ययन का कार्य जितना आगे बढ़ रहा है दुनिया उनके संकल्पों, उसूलों एवं इच्छा शक्ति की दृढ़ता लोहा मानने लगी है। उन्होने कहा कि आज हम शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई जैसे कार्यों को अभियान के रूप में संचालित कर रहे हैं, परन्तु गांधी ने इन कार्यों को बहुत पहले ही अपना लिया था तथा दूसरों को भी अपनाने पर जोर दिया करते थे। अपर आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धा तभी होगी जब हम गलत कार्यों का प्रतिकार करें। उन्होंने कहा कि किसी गलत कार्य का विरोध करने यदि व्यक्तिगत रूप से स्वयं को अक्षम पाते हैं तो सामूहिक रूप से उसका विरोध किया जाय। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी के आदर्शों पर चलकर ही हम सुख, शांति और समृद्धि का कामना कर सकते हैं तथा देश में भाईचारे का माहौल बनाये रख सकते हैं। इस मौके पर अपर आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने देश के पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 लाल बहाुदर शास्त्री को भी याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा ‘जय जवान, जाय किसान’ का नारा बुलन्द करने बाद ही देश में हरित क्रांति आई तथा देश कृषि उत्पादन में आत्मनिर्भर हुआ। इस अवसर पर उप निदेशक, अर्थ एवं संख्या राजाराम यादव, प्रशासनिक अधिकारी दीपचन्द, अपर संख्यकीय अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा आकर्षक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा स्व0 लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गयी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment