पल्हना : आजमगढ़ : रविवार को पल्हना ब्लाक के चकिया बाजार में देवेन्द्र प्रताप सिंह (डी.पी.) के नेतृत्व में गांधी जयंती पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के बैनर तले स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे चकिया बाजार में साफ़ सफाई की गई । पूरे बाजार में झाड़ू लगाकर जाम नाली को साफ़ किया गया। देवेन्द्र सिंह ने कहा की साफ़ सुथरे जगह और साफ़ वातावरण में रहने से लोग अच्छा सोचते है, अच्छा करते है और लोग स्वस्थ रहते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से अजय सिंह, पन्नालाल गौतम, संदीप सिंह, विपिन गौतम, आशीष विश्वकर्मा मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment