मन्त्री बलराम यादव एंव डी डी सी चकबन्दी रितु सुहास ने किया पुरस्कार वितरण आज़मगढ : नगर के सुखदेव पहलवान स्टेडियम मे जिला बैडमिटन संघ आज़मगढ के द्वारा आयोजित शमीम अहमद मेमोरियल इन्टर स्कूल एंव ओपेन बैडमिटन चैम्पियनशिप के फ़ाइनल मुक़ाबले दिनांक २ अक्टूबर को सम्पन हो गये। तीन दिवसीय इस बैडमिटन प्रतियोगिता मे आज़मगढ जनपद के 20 स्कूलों के 250 बच्चों ने प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण समारोह से पहले प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि का स्वागत जिला बैडमिटन संघ के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह ने माल्यार्पण करके किया और मुख्य अतिथि को बताया कि जिला बैडमिटन संघ आज़मगढ लगातार सन् 2000 से जिला और राज्य स्तरिय प्रतियोगिता कराता रहता है। माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि जिला बैडमिटन संघ बंधाई के पात्र है कि यह लोग अपने संसाधनों के द्वारा लोगों का सहयोग लेकर इस तरह कि प्रतियोगिता कराई जो कहने को तो जिला स्तरिय है मगर देखने से प्रतीत होता है कि यह कोई राष्ट्रीय बैडमिटन की प्रतियोगिता है,आप लोगों ने हम लोगों के बड़े भाई और मार्ग दर्शक जो अपने समय के एक अच्छे खिलाड़ी रहे है उनके मेमोरियल बैडमिटन चैम्पियनशिप करा के बहुत ही अच्छा कार्य किया है इसके लिये बैडमिटन संघ के सभी सदस्यो का बहुत बहुत धन्यवाद। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिंथि रितु सूहास ने खिलाड़ियों ओर आयोजकों को बधाई दी ओर कहा कि जितने प्रतिभागी मैं इस प्रतियोगिता मे मैं देख रहीं हूँ इस तरह की भीड़ बड़े बड़े प्रतियोगिताओं मे देखने को मिलती है।इसके लिये इन्होंने जिला बैडमिटन संघ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव शक्ति शर्मा ने बताया कि इस समय देश का नम्बर एक युगल खिलाड़ी आज़मगढ का ही शिवम् शर्मा है और प्रदेश का जूनियर स्टेट चैम्पियन भी जिला बैडमिटन संघ का खिलाड़ी शान्तनु है। और कई अन्य खिलाड़ी राज्य व देश विदेश मे आज़मगढ का नाम रोशन कर रहे है। जिला बैडमिटन संघ के अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहसन ख्वाजा ने जिला बैडमिटन संघ के समस्त सदस्यो ,खिलाड़ियों अतिथियों व सभी स्कूलों के टीम मैनेजरों का धन्यवाद ज्ञापित किया एंव बताया की केनरा बैक ,घडी साबुन एंव कैच मसाला बनाने वाली कम्पनी के विशेष सहयोग से यह ऐतिहासिक बैडमिटन प्रतियोगिता संपन्न हुयी । प्रतियोगिता के पूरस्कार वितरण के अवसर पर जिला बैडमिटन संघ के निम्न सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहसन ख्वाजा ,गोकुल दास,राजीव सिंह ,सुबाष सिंह,नीलू सिंह,हर्ष बरनवाल,प्रभाकर ,शाहिद अहमद,फैजान,नन्द कुमार वरनवाल,द्वारिका पान्डे ,अभिषेक राय,डाक्टर स्वस्ति सिंह,डाक्टर विभा त्रिपाठी,नसीम अहमद एडवोकेट,शहज़ाद अहमद,मंगल प्रसाद ,चन्द्रमौलि पान्डे,नितिन पांडे,कक्कू भाई,सहित जनपद के संभ्रान्त लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता के परिणाम-01 -लड़कियों की टीम चैम्पियनशिप मे आनन्द मेमोरियल बिलरियागजं विजेता एंव सेन्ट ज़ेवियर्स हाई स्कूल आज़मगढ उपविजेता रहा। 02 -कक्षा 06 से कक्षा 08 तक बालक वर्ग व्यक्तिगत - कन्हैया सिंह विजेता एंव आयुष पान्डे उपविजेता रहे। 03 -कक्षा 09 से 12 बालक वर्ग व्यक्तिगत मे रोहन मिश्र विजेता एंव सिद्धार्थ कुशवाहा उपविजेता रहे। 04 -कक्षा 06 से 08 बालिका वर्ग व्यक्तिगत मे महिमा सिंह आनन्द मेमोरियल स्कूल विजेता एंव साक्षी वर्मा किंग इडेन इन्टर नेशनल स्कूल उपविजेता रही।
Blogger Comment
Facebook Comment