मुहम्मदपुर: आजमगढ़ : ब्लाक मुहम्मदपुर सभागार में रविवार को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिन मनाया गया। जिसमें प्रातः 8 बजे ब्लाक प्रमुख फाजिल शेख ने ध्वजा रोहण किया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख फाजिल शेख ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी अहिन्सा के पुजारी थे उन्होंने सच व ईमानदारी के साथ हमेशा कार्य किया इनके व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा समाज में दिये गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इनके बताये हुए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रधांजलि होगी। ए0डी0ओ0 पंचायत रामबुझ सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी हमेेशा सच की लड़ाई लड़ते थे और सत्यमेव ज्यते का नारा दिया सत्याग्रा आन्दोलन, नमक आन्दोलन कराया आज हम स्वतंत्र हैं लेकिन गलत कार्य के लिए नहीं जहां तक हो सके सत्य बोलें अच्छा कार्य करें, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने किसानों के लिऐ हरित क्रान्ति की शुरूआत की और जय जवान जय किसान का नारा दिया। रामअवतार सनेही ने कहा कि महात्मा गांधी ने इशारा किया कि किसी की बुराई मत देखो, मत सुनो और मत कहो इस लिए हमें आलोचनाओं से बचना चाहिए समाज व देश के प्रति अच्छे कार्य करना चाहिए। तथा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। तभी समाज व देश तरक्की करेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी शिवमोहन सिंह, डा0 एस0पी0 यादव, सालिम, शफीक, देवनरायन सिंह उर्फ कुक्कू, बेचन लाल, विरेन्द्र प्रताप यादव, आदित्य यादव, बरकतुल्लाह आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment