.

.

.

.
.

वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने तथा काटने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

आज़मगढ़ 01 अक्टूबर -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता मे वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने तथा गलत लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जनपद में दस विधानसभा एवं 3461 बूथ बनाए गये है। उन्होने विकास खण्डवार निर्धारित प्रारूप पर मतदाता सूची में 18 वर्ष के नवयुवकों एवं मतदाता सूची में छूटे हुए महिलाओं के नाम जोड़ने तथा अपात्रों के नाम काटने का निर्देश दिया। विकासखण्ड वार समीक्षा में विकासखण्ड अतरौलिया, कोयलसा, महराजगंज, बिलरियागंज, आजमतगढ़, हरैया, जहानागंज, पल्हनी, मिर्जापुर, फूलपुर, मार्टिनगंज तथा लालगंज में तैनात सीडीपीओ द्वारा मतदाता सूची के कार्यो में अपने दायित्व का निर्वहन न करने एवं रूचि न लेने के कारण इनके वेतन को रोकने तथा इनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया। इसके साथ ही साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज राजेश चतुर्वेदी, पल्हनी की सीमा गौतम द्वारा बैठक में भान न लेने पर वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सौपें गये कार्यो को समय से करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिस भी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में एक से अधिक जगह पर नाम है, वह अपना नाम केवल एक जगह वोटर मंे रखें और अन्य जगह से अपना नाम कटवा दें। यदि एक जगह से ज्यादा नाम वोटर लिस्ट में तो यह अपराध की श्रेणी में आयेगा। उन्होने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि युवा वोटरों और छूटे हुए महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट में फार्म 06 भरवा कर जोड़ना सुनिश्चित करें। इसके साथ जो अपात्र है उनके नाम को भी वोटर लिस्ट से काट दें। वोटर लिस्ट आनलाइन भी है। कोई भी व्यक्ति देख सकता है यदि नाम छूट गया है या नाम जुड़वाना है तो फार्म 6 भरकर नाम जुड़वाने का कार्य करें। उन्होने जनपद वासियों से अपील किया है कि इस समय नाम जोड़ने एवं अपात्रों के नाम काटने का अभियान चल रहा है। अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौपे गये कार्यो को समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी। इस अवसर पर अरविन्द कुमार आई0ए0एस0, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीके गुप्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंश सिंह यादव, तहसीलदार फूलपुर श्रीराम कुशवाहा, सगड़ी के शिवधर चैरसिया , बूढ़नपुर के मधुसुदन आर्य, जिला कार्यक्रम अघिकारी इफ्तखार अहमद, सभी विकास खण्ड़ों के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सीडीपीओ उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment