.

सगड़ी : शतचंडी महायज्ञ की निकाली गयी कलश यात्रा

सगड़ी : आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के देवारांचल में नैनीजोर गाँव के हनुमानगढ़ी मंदिर पर ग्यारह दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारम्भ शनिवार को कलश स्थापना के साथ किया गया।
हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रांगड़ से सरयू नदी तक गांगेपुर धुसवा होते हुऐ 108 कुँआरी कन्याओं द्वारा कलश लेकर जल लेने के लिए पूरा क्षेत्र साथ साथ चल रहा था गाजे बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए निकली इस कलश यात्रा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। 108 कुँआरी कन्याओ द्वारा जल से विधिवत मंत्रोचार कर मण्डप में प्रवेश किया गया। यज्ञ के आयोजक ने बताया कि श्री श्री 1008 दुर्वाशा महामंडलेश्वर रामलालदास (मौनी जी महराजगंज) द्वारा प्रवचन व रात्रि में रामलीला का आयोजन किया गया है। नवरात्र के प्रथम दिन से अंतिम दिन तक यज्ञ का आयोजन व 12 को प्रसाद ग्रहण होगा। शतचंडी महायज्ञ के शुभारम्भ से व माता रानी के जयकारों से पूरा देवरांचल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गुड्डू यादव, रामशब्द यादव, गोलू सिंह, सुधाकर सिह, रामनरायन सिंह, रामप्रताप, अर्जुन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment