.

डीएम के प्रयास से आज़मगढ़ स्टेडियम में बना पूर्वांचल का पहला सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट


आज़मगढ़ 26 अक्टूबर 2016 -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज सुखदेव पहलवान स्टेडियम में खिलाड़ियों को खेलने के लिए बेहतर  सुविधाए उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में सिन्थेटिक बैडमिंटन कोर्ट का फीता काट कर उद्द्याटन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि पूर्वाचंल के किसी भी जिले में सिन्थेटिक कोर्ट बैडमिन्टन के लिए नही है। आज का दिन इस जनपद के खिलाडियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होने कहा कि यह सिन्थेटिक कोर्ट कम से कम 10-12 वर्ष तक चलेगा। इसका उपयोग करें। इसको मेन्टेन भी करें। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है। खिलाड़ी मेहनत से खेले और जनपद, प्रदेश तथा देश स्तर पर अपनी पहचान बनायें। उन्होने कहा कि मैं इस जनपद में रहू या किसी अन्य जनपद में रहूँ । जब इस जनपद का खिलाड़ी देश स्तर पर खेलेगा और पदक प्राप्त करेगा, तो मुझे गर्व की अनुभूति होगी। इस अवसर पर समाज सेवी एवं खिलाड़ी प्रवीण कुुमार सिंह ने कहा कि जो यह सिन्थेटिक कोर्ट बना है,यह जिलाधिकारी के प्रयास से बना है। उन्होने कहा कि खिलाडी इस सुविधा के लिए बाहर खेलने जाते है। यह उपलब्धि इस जिले को जिलाधिकारी द्वारा मिल गई है। सभी खिलाड़ी मेहनत करके अपना खेल राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर जिले का मान सम्मान बढ़ाए। आजमगढ़ के आर.एस.ओ. चन्द्रमौलि पान्डेय ने कहा कि आज का दिन खिलाड़ियों के लिए गौरव का दिन है। जिलाधिकारी के प्रयास से यह सिन्थेटिक कोर्ट का बन कर तैयार हुआ है। जिसका आज जिलाािधकारी द्वारा उद्द्याटन किया गया है। उन्होने सभी आगन्तुको और खिलाड़ियों ेका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रतिभा निकेतन स्कूल के रमाकान्त वर्मा, राजाराम स्मारक स्कूल के विजेन्द्र पान्डेय, शिक्षक नेता डा0 चन्द्रभान सिह, अध्यक्ष बैडमिन्टन संघ नागेन्द्र सिह, जिला बैडमिन्टन संघ के सचिव के.एम.श्रीवास्तव, वरिष्ठ खिलाडी एवं शिक्षक सत्येन्द्र उपाध्याय, अंकित उर्फ सोनू राय, अजय, किसन, दिव्यांश राय, सत्यप्रकाश यादव, व्रिजेन्द्र प्रजापति, आदित्य, आरूस, मोनू, अजय स्टेडियम के प्रशिक्षक भूपेन्द्रवीर सिह, सच्चिदानन्द राय, माया प्रसाद, कुमारी प्रिती सिह, रीमा यादव, कुश्ती प्रशिक्षक देवी प्रसाद सिह उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment