सगड़ी : आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के महराजगंज ब्लाक के कोटेदारो ने मानदेय सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर महराजगंज ब्लाक के विपणन केन्द्र पर छठवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन के दौरान कोटेदारो ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए और चेतावनी दी कि यदि हम लोगो कि मांगे नही मानी गई तो हम लोग गोदामो के सामने आमरण अंनशन करने के लिए बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महराजगंज ब्लाक के कोटेदार संघ के अध्यक्ष रामचन्द सिह ने कहा कि यह धरना प्रर्दशन पूरे प्रदेश मे चल रहा है और जब तक हम लोगो कि नौ सूत्रीय मांग पूरी नही होगी यह धरना प्रर्दशन चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि निलंबित दुकानो को बहाल किया जाय, राशन विक्रेताओ पर लगे मुकदमे वापस लिया जाय, वर्तमान जनसंख्यॉ के अनुसार राशन कार्ड बनवाया जाय, खाद्य सुरक्षा विभाग मे एक ही विभाग से सत्यापन व वितरण कराया जाय, राशन विक्रेताओ को सरकारी कर्मचारी घोषित कर 40हजार मानदेय दिया जाय आदि मांगे हम लोगो की है और जब तक सरकार उनकी इन मांगों को नहीं मान लेती तब तक उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर विजयकान्त, दीपचंद्र, रामचेत, लालधर, श्रीराम, रामनिवास, किताबुल्ला खां, गोपाल आदि कोटेदार मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment