.

’रजत जयंती’ समारोह में जनपद से बड़ी तादात में सपा नेता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी की स्थापना के पच्चीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लखनऊ में 5 नवम्बर को आयोजित होने वाले ’रजत जयंती’ समारोह में जनपद से बड़ी तादात में नेता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। समारोह की तैयारी हेतु स0पा0 कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी पर आहूत बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने किया। इस अवसर पर जनपद के पार्टी प्रभारी सत्येन्द्र उपाध्याय भी उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए स0पा0 जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि डा0 राममनोहर लोहिया , आचार्य नरेन्द्र देव ,लोक नायक जयप्रकाश नारायण के समाजवादी सिद्धान्तों और विचारों से प्रभावित होकर पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी का गठन किया था । पार्टी का पच्चीस वर्षों का सफर अत्यन्त शानदार और ऐतिहासिक रहा है। समाजवादी पार्टी ने जहां उत्तर प्रदेश के दलितों ,पिछड़ों ,अल्पसंख्यकों ,किसानों ,मजदूरों के जीवन में खुशहाली लाकर उन्हें समाज के मुख्य धारा में जगह दिलाया वहीं राष्ट्रीय राजनीति में विभिन्न अवसरों पर राष्ट्रीय मुद्दों पर निर्णायक भूमिका का निर्वाह किया। पार्टी की सरकार जब-जब प्रदेश में बनी विकास की नई इबारत लिखी गई और उत्तर प्रदेश पर पिछड़ा प्रदेश होने का धब्बा धूमिल हुआ। श्री यादव ने कहा कि लखनऊ में आयोजित होने वाल रजत जयंति समारोह की तैयारी धूमधाम से होगी। सम्मेलन का राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ,प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सम्बोधित करेंगें।उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से रजत जयंती समारोह में जाने की तैयारी करें। श्री यादव ने कहा कि 29 अक्टूबर को सदर और निजामाबाद विधान सभा क्षेत्र तथा 31 अक्टूबर को शेष विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी बैठक आहूत की गई है। 1 नवम्बर को पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में लखनऊ जाने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जायेगा।
स0पा0 जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि 3 नवम्बर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ’विकास से विजय की ओर’ के नारे के साथ रथ लेकर जनता के बीच में जायेंगे और प्रदेश में चार सालों में समाजवादी सरकार द्वारा स्वास्थ्य ,शिक्षा ,महिला सुरक्षा एवं सम्मान ,अल्पसंख्यकों ,किसानों ,व्यापारियों ,विधवा ,विकलांग ,छात्र ,नौजवान ,किसानों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं ,प्रदेश पूजिनिवेश ,रोजगार के अवसर बढ़ाने ,सड़क ,अस्पताल ,विजली ,सिचाई के क्षेत्र में किये गये ऐतिहासिक कामों को लेकर फिर 2017 में समाजवादी सरकार बनाने के लिए समर्थन एवं सहयोग की अपील करते हुए चुनाव अभियान का आगाज करेंगे।
पार्टी प्रभारी श्री सत्येन्द्र उपाध्याय ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता को सेवा का माध्यम मानते हुए जनता के विकास और जीवन में खुशहाली लाने में विश्वास करती है। प्रदेश में सामाजिक समरसता साम्प्रदायिक सद्भाव आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव कभी कुर्सी के परवाह नहीं किया और यही वजह रही कि जनता ने सदैव नेता जी को सिर आंखों पर बैठाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान यिका कि 5 नवम्बर को लखनऊ पहुंचे।
बैठक में हरिप्रसाद दूबे ,नन्दकिशोर यादव ,लालमनि राजभर ,प्रेमा यादव ,रामदर्शन यादव ,सुनीता सिंह ,भोला पासवान ,नसीम अहमद ,डा0हरिराम सिंह यादव ,आर0पी0राय ,बृजलाल सोनकर ,शर्मानन्द पाण्डेय ,अशोक यादव ,रामदरश यादव , रामआसरे चौहान ,चन्द्रशेखर यादव ,रामवृक्ष राजभर ,राजाराम सोनकर ,हंसराज यादव ,ओमप्रकाश राय ,बेचई सरोज ,आशा यादव ,गुड्डी देवी ,अबू आसिम ,तेज बहादुर यादव ,शोभनाथ यादव ,जयराम सिंह पटेल ,राजनरायन यादव आदि उपस्थित थे।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment