आजमगढ़ : डीएवी कालेज के मैदान में अवैध तरीके से निर्माण कर हुए कब्जे को छात्रों की मांग पर उपजिलाधिकारी के निर्देशन पर ध्वस्त कर दिया गया। छात्रों ने प्रशासन द्वारा कब्जा हटाये जाने की प्रशंसा करते एसडीएम सदर, कालेज प्रशासन एवं नगरपालिका के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस मौके पर छात्रसंघ के अध्यक्ष वरूण कुमार यादव, पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश यादव, अभिषेक उपाध्याय, साहने आलम, देवेन्द्र दूबे, अवनीश यादव, विनोद यादव, पंकज यादव, निखिल, महेन्द्र यादव, शैलेष कुमार, अखिल यादव आदि अनेक छात्रनेता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment