.

कोटेदार हड़ताल :बीस लाख से ज्यादा के सामने निवाले के लाले की स्थिति


आजमगढ़ : कार्यपालिका में छाई अंधेरगर्दी के कारण जनपद में 20 लाख से ज्यादा के सामने निवाले के लाले की स्थिति पैदा हो गई है। नक्कारखाने में अपनी आवाज गुम हो जाने के कारण, लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अहम कड़ी उचित दर विक्रेताओं ने 23 अक्टूबर से उठान ठप कर जनपदवासियों के लिये संकट खड़ा कर दिया है। कुंभकर्णी निद्रा में मस्त अधिकारियों को जगाने के लिये फिलहाल, कोटेदार ब्लाक स्तर पर बने हाट गोदामों के सामने बैठ कर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
46 लाख से ज्यादा आबादी वाले इस जनपद में अबतक बीस लाख से ज्यादा लोगों को दो जून की रोटी सार्वजनिक विरतरण प्रणाली से ही मिलती रही है। समय से राशन का उठान और समय से उसका वितरण हो जाने से उन्हें रोटी जहां सरकार से मिल जाती रही और वहीं दाल का इंतजाम वे खुद ब खुद कर लेते थे। लेकिन लालफिताशाही की बेड़ियों में जकड़ी कार्यपालिका और भाषण तक ही सिमट गई विधायिका ने उनके सामने संकट की इबारत लिख दी है। 16 सितंबर को लखनऊ तथा 16 अक्टूर को जिले पर हुये धरना-प्रदर्शन के दौरान सीएम व डीएम के प्रतिनिधियों द्वारा क्रमशः 15 व सात दिनों के अंदर, वार्ता कर कोटेदारों की समस्या का हल निकालने का आश्वासन देने के बाद भी नतीजा ढाक के तीन पात रहा तो सबने 23 अक्टूबर से उठान ठप कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। चूंकि, जिले के कोटेदार इस बार बिना किसी ठोस निर्णय के घुटने टेकने को तैयार नहीं हैं। इसीलिये 20 लाख से ज्यादा जनपदवासियों के सामने निवाले के लाले की स्थिति पैदा हो गई है। यकीनन वर्तमान में सबकी रसोई में पिछले माह का राशन थोड़ा-बहुत पड़ा है, लेकिन अगले माह का राशन जब तक उन्हें मिलेगा, तब तक दावा है कि वह हाथ खडे़ कर लेगा। फेयर प्राइस शाॅप डीलर एसोसिएशन उ0प्र0 के जिला उपाध्यक्ष सीताराम मौर्य की अगुवाई में विकास खंड अजमतगढ़ के जीयनपुर स्थित हाट गोदाम पर मंगलवार को धरना दे रहे ब्लाक के कोटेदारों की माने तो बार-बार की चेतावनी के बाद भी उनकी मांगों को तवज्जो नहीं देने के कारण वे उठान ठप कर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में पचास फीसदी जनपदवासियों के सामने निवाले के लाले पड़ना लाजमी है। इस अवसर पर सुरेंद्र यादव, मोहन तिवारी, रामानंद यादव, अजमल खां, खटालू सिंह, शिवधनी, लालचंद्र शर्मा, परवेज अहमद, सुखदेव, इंद्रजित, बालरूप चैहान, मेवालाल, सुरेंद्र कुमार, सुबाष सिंह, गोपाल चंद, रामसरन, रामधनी यादव, श्यामा सिंह, गुलाब चंद, मदन गुप्ता, शिवाकांत गुप्ता, राम अवध मौर्य, दलसिंहार मौर्य, राम नगीना सिंह, दुर्ग विजय मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment