आज़मगढ़ 25 अक्तूबर -- मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि औद्योगिक आस्थान एवं औद्योगिक क्षेत्रों के लिए स्थापित फीडरों से अन्य क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई तत्काल बन्द करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि उद्योगों के लिए जो भी विद्युत आपूर्ति की जाये उस निर्बाध्य होनी चाहिए। मण्डलायुक्त ने मंगलवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत स्वीकृत दावों के सापेक्ष वितरण बहुत ही कम पाये जाने पर बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष 15 दिन के अन्दर ऋण वितरण सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त श्रीमती अहलावत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना चलाई गयी है ताकि बेरोजगारी पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होने कहा कि इस योजना का प्रभावी संचालन तीव्र गति से किया जाय। समीक्षा के दौरान उन्होने पाया कि इस योजना के तहत जनपद आजमगढ़ में भौतिक लक्ष्य 44 के सापेक्ष प्राप्त 189 आवेदन पत्रों में टास्कफोर्स समिति द्वारा 68 आवेदन पत्र चयनित कर बैंकों को भेज दिया गया है जिसमें बैंकों द्वारा 24 आवेदन पत्र पर स्वीकृत करते हुए 3 आवेदकों को मार्जिन मनी वितरित की गयी है। इसी प्रकार बलिया में 30 के सापेक्ष 183 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 90 का चयन करके 75 आवेदन पत्र बैंकों को भेजे गये। बैंकों द्वारा 17 आवेदन पत्र स्वीकृत करते हुए 3 को तथा मऊ में 21 के सापेक्ष 61 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 46 का चयन करते हुए सभी को बैंक भेजा गया, बैंक द्वारा 12 का चयन कर 4 आवेदन पत्रों पर धन वितरित किया गया। उन्होने वितरण की स्थिति खराब पाये जाने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए स्वीकृत शेष आवेदन पत्रों पर 15 दिन के अन्दर धनराशित वितरण करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने बैठक के दौरान उपस्थित उद्यमियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली, जिसमें पाया कि मण्डल के तीनों जनपदों में स्थापित औद्योगिक आस्थान एवं औद्योगिक क्षेत्रों में मुख्य रूप से विद्युत आपूर्ति मुख्य समस्या है। उन्होने विद्युत विभाग के मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिया कि इन क्षेत्रों को जो भी बिजली दी जाय वह लगातार दी जाय। उन्होने कहा कि यदि किसी कारणवश कटौती करनी हो तो उसकी सूचना पहले दे दी जाय। बैठक में जनपद मऊ के औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर के फीडर को जनपद गाजीपुर के दुल्लहपुर से जोड़ने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मण्डलायुक्त ने मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिया कि विभाग के एमडी को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए इस पर यथाशीघ्र कार्यवाही की जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया औद्योगिक क्षेत्रों हेतु विद्युत सप्लाई का पूरा शिड्यूल तैयार कर उद्योग बन्धु को उससे अवगत करायें तथा अण्डरग्राउण्ड केबिल बिछाने, तार बदलने आदि के कारण यदि बिजली सप्लाई बाधित होती है तो पूर्व में ही उससे अवगत करा दें। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग जय सिंह, मुख्य अभिन्ता विद्युत पीपी सिंह, आज़मगढ़, बलिया एवं मऊ के उपायुक्त उद्योग क्रमशः वीके चैधरी, शिवलाल एवं आरएस यादव, सहायक आयुक्त उद्योग परमहंस मौर्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा तीनों जनपद के उद्यमी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment