आजमगढ़। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी नरेश यादव ने कहा कि समाजवादी कुनबे में लूट के माल के बंटवारे के लिए सारा तमाशा हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सच को समझ चुकी है और इनके नाटक को भी अच्छी तरह से जानती है। श्री यादव सदर विधानसभाक्षेत्र के चक्रपानपुर,सुम्भी, छतवारा, ऊंची गोदाम में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह के संयोजन में आयोजित राहुल संदेश यात्रा के स्वागत पर आयोजित विशाल जनसभा के दौरान सोमवार की शाम यह विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि 27 साल से बेहाल पड़े उत्तर प्रदेश को नयी दिशा और रोशनी की चमक बिखेरने के लिए राहुल संदेश यात्रा जिले के प्रत्येक विधानसभा में जा रही है। किसानों का कर्ज माफ कराने और बिजली बिल हाफ कराने की मुहिम लेकर आगे बढ़ रही राहुल संदेश यात्रा से बदलाव की बयार बहेगी। बेहाल यूपी जाति पाति के बंधन से मुक्त होकर खुशहाल हो सकेगा। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर पाण्डेय ने कहा कि विकास की एक रोशनी के लिए तरस रहे सदर विधानसभाक्षेत्र को अपने पूर्व के निर्णयों पर पुनरीक्षण करना चाहिये। उन्होंने अपील किया कि गरीबों-मजलूमों और किसानों के हित में राहुल गांधी के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम कांग्रेस जन कर रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे। इसी कड़ी में में कार्यकम के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि पिछले तीस सालों में यहां के चुने हुए विधायक कैबिनेट मंत्री बनने तक का सफर तय कर लिये। अपने विधायकी के लम्बे कार्यकाल में उन्होंने केवल अपना और अपने परिवार का विकास किया है। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ इस जिले में भी परिवर्तन की बयार बह रही है और नौजवान तबका जाति-धर्म से ऊपर उठकर स्वच्छ राजनीति को तवज्जो देने जा रहा है। लूट-खसोट करने वाले अब अपना रास्ता बदल लें। राजनीति में उनके लिए अब कोई जगह नहीं बचेगी। इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह, ब्रजेश नन्दन पाण्डेय, जगदम्बा, जुमेराती, धर्मेन्द्र, रामनारायन, प्रिंस, संजय, अखिलेश कुमार चौबे, प्रमोद कुमार, रामआसरे, श्रीनाथ, हकील, सुमित यादव, मुन्ना सिंह, जगरनाथ, सुनील सिंह, लालचन्द्र गिरी, चन्द्रबली, मोती, धर्मेन्द्र, राकेश, सुखदेव, भोला यादव आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment