आजमगढ़ । नारी शक्ति संस्थान संरक्षक मण्डल के नेतृत्व में मंगलवार को संस्थान की महिलाओं ने शहर के मुख्य चैक पर चीन में निर्मित सामानों का दहन किया। एक स्वर में सभी लोगों से चीन के सामानों का बहिष्कार करने की अपील की। वंदना द्विवेदी ने कहा कि केवल सीमा पर रहकर ही देश की रक्षा और देशभक्ति नहीं की जा सकती बल्कि हम अपने देश में बने हुए सामानों का प्रयोग करके देश को आर्थिक रूप से समृद्धशाली बना कर देशहित में कार्य करके देशभक्ति कर सकते हैं। संस्थान की नीतू कश्यप् द्वारा सजायी गयी दीपों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों से भारतीय परंपरा के अनुसार त्यौहार मनाने की अपील की गयी। उन्होंने मिट्टी के दीये जलाना मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने हेतु उपाय बताया। उन्होंने कहा कि इससे वातावरण भी प्रदूषण मुक्त होता है। इस अवसर पर संस्था सचिव डा.पूनम तिवारी, अनामिका सिंह पालीवाल, रश्मि डालमियां, अनीता द्विवेदी, अनामिका प्रजापति, दीक्षा सिंह, श्वेता गौतम, माया, निरूपमा दूबे, मीनाक्षी तिवारी,अर्चना श्रीवास्तव, मधु अस्थाना, अनीता सिंह, किरण रूंगटा, उमा प्रजापति, बबिता जसरासरिया आदि उपस्थित रहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment