आजमगढ़: जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि शहर के सभी तिराहों, चौराहों एवं सड़को के चौड़ीकरण, सौन्दर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जा रहा है। शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाया जा रहा है। लेकिन कुछ व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा हैण्डबिल , पम्पलेट, पोस्टर चिपका कर चौराहों, तिराहों को गन्दा किया जा रहा है। उन्होने ऐसे सभी व्यक्यिों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस भी व्यक्ति या संस्था द्वारा चौराहों, तिराहों पर हैण्ड विल, पोस्टर, पम्पलेट आदि चस्पा किया हुआ पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया करायी जायेगी। उन्होने बताया कि अधिकृत रूप से जो भी व्यक्ति या संस्थाओं द्वारा चौराहों, तिराहों पर पोस्टर, पम्पलेट, हैण्ड विल चस्पा की गई है। उसे तत्काल हटा लें, नहीं तो उसे हटाने में जो भी खर्च आयेगा सम्बन्धित व्यक्ति से वसूली की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment