आजमगढ़: जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस डीएन सिंह ने बताया कि जनपद के होमगार्ड द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर 04 अक्टूबर से गांधी प्रतिमा हजरतगंज, लखनऊ में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि होमगार्ड विभाग का उद्भव सन 1962 में हुएभारत -चीन युद्ध की पृष्ठभूमि से हुआ है। जिसका कार्य आपात काल में देश/प्रदेश की आन्तिरिक सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल को महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करना एवं पुलिस/समाज को होने वाली क्षति से बचाना मूलभूत उदेश्य है, जिसकी देश की वर्तमान स्थिति में अत्यन्त आवश्यकता है। होमगार्ड संगठन ऐसे वदीर्धारी अनुशासित बल है जिसका गरिमामयी इतिहास रहा है, ऐसे समय में जब देश अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से अत्यंत तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे में होमगार्ड स्वयसेवक अपने मूल कत्र्तब्य से विरत होकर धरना प्रदर्शन आयोजित कर रहे है। रणजीत सिंह मण्डलीय कमाण्डेन्ट द्वारा जनपद के होमगार्ड स्वयं-सेवकों से अपील किया गया है कि वे प्रायोजित धरना-प्रदर्शन को समाप्त करते हुए अपनी-अपनी डयूटी पर तत्काल वापस आएं वर्तमान में देश की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अपने महत्वपूर्ण सेवाएं अपने जनपद को प्रदान करे।
Blogger Comment
Facebook Comment