सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इमिलिया गांव के एक 70 वर्षीय वृद्व का शव मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस दौरान ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजन सहित पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी मृतक शिवपूजन 70 पुत्र जिउत चौहान बीते 28 सिंतबर से घर से बिना बताये निकल पड़े। इस दौरा देर शाम को घर न आने पर परिजन परेशान होकर ढूंढने लगे। लेकिन कही अता पता नही चला। सोमवार की सुबह जब ग्रमीण शौच के लिए जा रहे थे कि देखे कि नदी के किनारे गांव के ही व्यक्ति का शव है और नजदीक जाने पर शव का शिनाख्त हुआ। ग्रामीणो ने इसकी सूचना परिजन सहित पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment