सगड़ी/आजमग़ढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के लाटघाट बाजार में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय पलवान पूर्व ओलम्पिक विजेता नरसिंह यादव का लाटघाट बाजार में भव्य स्वागत हुआ। नरसिंह यादव वाराणसी से गोरखपुर गोला में हो रहे कुश्ती के उद्घाटन में जा रहे थे रास्ते में लाटघाट बाजार में रोककर उनका जोरदार स्वागत किया गया व नारे लगाए गए। कुश्ती के प्रशंसकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व युवाओ में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। उन्होंने लाटघाट में जलपान किया उसके उपरांत वह गोला के लिए निकल गये। इस अवसर पर घोसी चीनी मिल के चेयरमैन रामाश्रय राय, पूर्व प्रधान रविंद्र यादव, प्रधान रामशरण यादव ,सोनू राय ,पूर्व प्रधान हरिनारायन यादव, नरेंद्र राय, रमेश गुप्ता, पप्पू राय, आशीष राय, परशुराम यादव , रवि जायसवाल आशीष राय आदि लोग उपस्थित रहें ।
Blogger Comment
Facebook Comment