.

अनोखी पहल : सरकार न सही , अब जनता दे रही आज़ाद हिन्द फौज के सिपाही को पेंशन

शाहगढ़: (आज़मगढ़) 3 अक्टूबर: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पेन्शन से वंचित नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के चालक रहे आज़ाद फौज के सिपाही कर्नल निजामुद्दीन की पेंशन के रूप में आर्थिक मदद की दरकार को प्रमुख सचिव राजनैतिक पेन्शन अनुभाग लखनऊ की लचर शैली के चलते जहाँ पूरी नहो सकी है। वहीँ सोमवार को ’’गांव बचाओ मोर्चा’’ नामक संगठन ने अनोखी पहल करते हुए खुद ही कर्नल की सहायता में उन्हें जनता पेंशन प्रदान करने की ठानी। संगठन कर्नल को जनता पेन्शन दिलाने हेतु आगे आया और सोमवार को सात हज़ार छ सौ रूपये उनके एसबीआई शाखा मुबारकपुर के खाते में जमां कर अपनी जनता पेंशन योजना का शुभारम्भ किया। संगठन ने जनता से आग्रह किया कि उनके खाते में जनता पेन्शन के नाम से धन जमा कर कर्नल की पेन्शन की दरकार पूरा करने में अपना सहयोग प्रदान करते रहें । गौरतलब है की काफी जांच पड़ताल के बाद निजामुद्दीन की पेंशन के लिए जिला प्रशासन ने फाइल ऊपर भेज दी थी , लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी।                        नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चालक कर्नल निजामुद्दीन मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ढ़कवां गांव में अपनी जीवन की नैया खे रहे हैं। इन्हें पेंशन दिलाने के नाम पर उप जिलाधिकारी सदर ने 16 जून 2016 को जांच करके अपनी आख्या जिलाधिकारी को सौंपी। जिलाधिकारी आजमगढ़ ने 20 जून को प्रमुख सचिव राजनितिक पेन्शन अनुभाग उ0प्र0 लखनऊ को भेजा दिया था परन्तु अभी तक राजनितिक पेन्शन विभाग द्वारा अनुमोदन की कोई सूचना न मिलने के कारण अब स्थानीय लोगों ने उम्मीद छोड़ दी है। ऐसे माहौल में एक संगठन "गांव बचाव मोर्चा" ने आगे आकर कर्नल निजामुद्दीन को पेंशन देने की शुरूआत करने का अपने ढ़ंग का रास्ता चुना। यह सरकारी व्यवस्था के मुह पर तमाचा भी साबित होगा। इसी क्रम में सोमवार को मुबारकपुर शाखा के भारतीय स्टेट बैंक में निजामुद्दीन के संचालित खाता सं0 35701882907 में सात हज़ार छ सौ रूपये संगठन की तरफ से जमा किया गया , जमा करने के उपरान्त उनके आवास ढ़कवा पर जाकर जमा पर्ची उन्हें सौंपी। जनता पेंशन की रसीद पाकर कर्नल निजामुद्दीन ने भावुक किन्तु प्रसन्न मुद्रा में कहा कि मुझे पेंशन देने का निर्णय संगठन ने लेकर अपने कर्तव्य का परिचय दिया है। मुझे यह जनता पेंशन देने का निर्णय स्वीकार है। आगे जनता का कोई भी निर्णय मेरे प्रति लिया जाता है तो मैं उसे स्वीकार करूंगा। सरकार भले ही पेन्शन न दे परन्तु जनता ने मुझे राजनितिक पेन्शन का हकदार समझकर यह कदम उठाया है यही बहुत है । वहीं गांव बचाव मोर्चा संगठन के सह संयोजक उ0प्र0 पवन उपाध्याय, जगरनाथ सिंह, उदय प्रताप राय आदि लोगों ने जनता से निवेदन किया कि कर्नल के खाते में पेंशन भेजकर उन्हें सहयोग प्रदान करें। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment