आज़मगढ़ : 02 अक्टूबर -- 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ नीलम अहलावत द्वारा कमिशनरी कार्यालय पर, डीआई जी धर्मवीर सिंह द्वारा डीआईजी कार्यालय पर, जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा सिधारी स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर, पुलिस अधीक्षक द्वारा कुन्तल किशोर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। सिधारी स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद महात्मा गांधी जी के एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि महात्मा गांधी जी के अथक परिश्रम से हमारा देश आजाद हुआ। उनके परिश्रम और त्याग के बल पर उन्हे राष्ट्रपिता की उपाधि मिली। उन्होने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजाद कराया। उनके द्वारा हिन्दू, मुस्लिम,सिख, ईसाई सभी धर्मो के लोग एक जुट होकर आजाद कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए। देश को आजाद कराने में जाति-धर्म से उपर उठकर सभी लोग अंग्रेजों भारत छोड़ो के नारे पर एकजुट होकर अंग्रेजों से भारत माता को आजाद कराये। उन्होने विदेशी समानों पर रोक लगाकर स्वदेशी सामानों के उपयोग पर जोर दिया। ताकि हमारे कुटीर उद्योग धन्धे के आधार पर सबकों रोजी-रोटी मिल सकें। आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयन्ती है। उन्होने कहा कि शास्त्री जी की सादगी, देश भक्ति और ईमानदारी के लिए पूरा भारतवर्ष श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है। शास्त्री जी के मरणोपरान्त उन्हे भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उन्होने दोनों महात्माओं के विचारों के पद चिन्हों पर चल कर आपसी भाईचारा के साथ सम्बन्ध बनाकर हम लोगों को उनसे प्रेरणा लेकर देश को विकास के पथ पर अग्रसर करना है, यही उन महानुभावों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीके गुप्ता, आईएस प्रोबेशन अरविन्द कुमार ने भी अपने विचारों से सम्बोधित किए। जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रिय रामधुन “ रघुपति राघव राजा राम , पतित पावन सीता राम" की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम तिवारी द्वारा किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment