.

नवरात्री : माँ दुर्गा के जागरण कार्यक्रमो का सिलसिला शुरू , भजन व गीतों मे डूब रहे श्रद्धालु

आजमगढ़ : नवरात्र के प्रथम दिन शनिवार की देर शाम शहर के मातबरगंज स्थित बड़ादेव दुर्गा मंदिर के प्रांगण में भव्य देवी जागरण का आयोजन हुआ। गायक राजेश रंजन की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने देवी गीतों की धुनों पर अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा। शुभांरभ देवी भगवती व महाबली हनुमान के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं भव्य श्रृंगार कार्यक्रम के साथ हुआ। कलाकार राजेश रंजन ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया।  भजन गायिका सृष्टि वर्मा ने "क्या तू ले के आया बंदे, क्या ले के तू जाएगा" की प्रस्तुति से लोगों को भाव-विभोर कर दिया। सार्थिका दास ने "जानकी-जानकी मैं तेरी जानकी" की प्रस्तुति से लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। संगीत शिक्षक सत्यनारायण दास व बौना कलाकार शिव लहरी की प्रस्तुति ने लोगों को रोमांच से भर दिया। कलाकार नीरज गुप्ता, सुरेश मौर्य, अनिल मौर्य, अर¨वद निषाद, शाह आलम सांवरिया, बीरू मिश्रा, ¨प्रस, शाहिद इनाम आदि ने भजनों की रसधार से श्रोताओं का दिल जीत लिया। इस अवसर पर मारकंडेय ¨सह, रवि मिश्रा, बबलू राय, अभिषेक जायसवाल दीनू, पं. हरिनाथ मिश्र, सागर बाबा, ब्लाक प्रमुख विजय यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर श्रोतागण देवी गीतों की संगीतमयी धुन पर जमकर थिरके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment