.

गम्भीरपुर: प्रॉपर्टी और नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज पकड़ा गया

आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना पुलिस ने मंगरावां से एक जालसाज को गिरफ्तार करने का दावा किया है  । उक्त जालसाज संजय पुत्र श्रीराम ग्राम मगरावा रायपुर थाना गम्भीरपुर का रहने वाला है जो मुम्बई और आजमगढ़ में प्रॉपर्टी डीलिंग और नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों से ठगी करता है। इस संबंध में रानी की सराय थाना छेत्र के ग्राम बेलाईसा नीबी निवासी अंगद पुत्र श्यामा ने बताया कि जालसाज ने 4 वर्ष पूर्व उस से मुम्बई में मकान दिलाने के लिए 12 लाख रुपया लिया और अंगद के मित्र जो ग्राम व् थाना वादला मुम्बई निवासी मुहम्मद फ़ारूक़ पुत्र रफीक का 16.5 लाख रुपया दूकान व् मकान दिलाने के लिए लिया और फरार हो गया । पीड़ितों ने बताया कि संजय मुम्बई में फर्जी प्रोपर्टी डीलिंग की ऑफिस बना रखा था जिसको बन्द करके पैसा लेकर फरार हो गया ,तब से हम लोग उसको दर दर खोजते रहे। मुहम्मद फ़ारूक़ ने बताया कि मैं अपने मित्र अंगद के संग उसके घर 4 दिन पूर्व बेलाईसा पंहुचा और विशेष सूत्रों से पता चला की संजय इस समय अपने घर मंगरावां मौजूद है तो हम लोग सुबह इसके घर पहुच गए। संजय ने इन लोगों को देखते ही पहले छिपने की कोशिश किया लेकिन आमने सामने होने पर इन लोगो को जान से मारने और घर से चले जाने की धमकी देने लगा तो फिर पीड़ितों ने थाना गम्भीरपुर को सूचित किया । खबर पाते ही थानाध्यक्ष गम्भीरपुर मय फ़ोर्स मंगरावां गाँव पहुँचे और जालसाज को गिरफ्तार कर लिया। अंगद की गिरफ्तारी की खबर पाते ही निज़ामाबाद थाना के गंधुअई निवासी रेखा देवी पत्नी लालता भी थाना गम्भीरपुर पहुची और बतायी की मुझसे 2.5 लाख रुपया नौकरी दिलाने के नाम पर लिया है और फरार हो गया , फोन करने पर भद्दी भद्दी गालियां देता है और पैसा भी देने को नही कहता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ अभी  चल रही है, कोई मुकदमा दर्ज अभी नहीं हुआ है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment