मार्टीनगंज : आजमगढ़ : मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउन्ड्री बनने के एक माह के बाद ही ढह गयी। इस दौरान विद्यालय में खेल रहे बच्चे बाल बाल बचे। बता दे कि शिक्षा क्षेत्र के प्रथमिक विद्यालय भादो में 2010/11 में दो सौ मीटर बाउन्ड्री बनाने के लिए धन आया लेकिन दो सौ मीटर की जगह मात्र 40 मीटर ही बाउन्ड्री बन सकी। खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नरायण सिंह के दबाव के कारण औऱ ग्रामीणों की बार-बार शिकायत के बाद एक माह पहले ही बाउन्ड्री का निर्माण प्रधानाध्यापक आनन्द प्रकाश गिरी द्वारा कराया गया था। आरोप है कि निर्माण के समय ही घटिया समाग्री का प्रयोग किया जा रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सम्बंधित अधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। जिसका परिणाम है कि रविवार को बाउन्ड्री ढह गयी और बगल में खेल रहे बच्चे बाल बाल बचे। ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की जगह अगर अन्य दिन होता और विद्यालय खुला होता तो जन धन की हानि होना तय था। जब इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नरायण सिंह से बात की गयी तो उनका कहना था कि बाउन्ड्री की जेई से जांच कराकर दोषी आध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ बाउन्ड्री का पुनः निर्माण कराया जायेगा ।
Blogger Comment
Facebook Comment