आज़मगढ़ 25 अक्टूबर 2016-- जनपद का निर्माणाधीन मार्डन कलेक्ट्रेट जिसका निर्माण कार्य 71 प्रतिशत पूर्ण हो गया है का जिलाधिकारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट पर अबतक कुल 2883.22 लाख रूपये व्यय हो चुके है। निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट में भूतल पर पार्किग, कैन्टीन एवं शाप, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, प्रथम तल पर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष एवं चार अन्य न्यायालय कक्ष, कमेटी रूम इन्ट्रेन्स हाल, रिसेप्सन हाल, रिकार्ड रखने हेतु कक्ष, द्वितीय तल पर पांच न्यायालय कक्ष मालखाना, एन.आई.सी., गोदाम तथा तृतीय तल पर रिकार्ड रखने हेतु कक्ष, कम्पलीट हो चुका है। पेन्टिग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा चैराहे पर किए गये अतिक्रमण को हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट चैराहे से कुँवर सिंह उद्यान के गेट तक जो सड़क है उसे बन्द किया जायेगा, केवल पैदल चलने वाले व्यक्ति ही आ-जा सकते है। उन्होने कहा कि जिस तरीके से मार्डन कलेक्ट्रेट बना है उसकी खूबसूरती बनाए रखने के लिए अगल-बगल जाम की समस्या से निपटने के लिए अतिक्रमण को हटाया जायेगा। उन्होने कहा कि सार्वजनिक शौचालय चैराहे पर बना है उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा ताकि पर्याप्त जगह मिल जायेगी। जिलाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी/कर्मचारी थे जो अपने-अपने पटल से सम्बन्धित कार्यो को देख रहे थे। जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों/अधि0 को कहा कि देख लीजिए जो भी कमियां है उसे सुधार लिया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी0पी0सिंह, अपर जिलाधिकारी विŸा एवं राजस्व वी0के0गुप्ता, कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम लि0 आजमगढ़ के प्रोजेक्ट मैनेजर पी0एन0सिंह तथा कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment