.

मंडलायुक्त ने किया तहसील सदर का औचक निरिक्षण , सफाई को लेकर नाराज

 आज़मगढ़ 25 अक्टूबर 2016-- आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा आज तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई न होन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। तहसील की निर्माणाधीन वाउन्डी भी मानक के अनुरूप न होने पर नराजगी व्यक्त किया तथा ठीकेदार से गुणवŸाा परक कार्य कराने के लिए निर्देशित किया। तहसील में पुराने मकानो के मलवा इकट्ठा होने पर उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि टेन्डर कराकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करे ताकि कैम्पस देखने में अच्छा दिखाई पड़े। आयुक्त श्री मती अहलावत द्वारा वरासत, वैनामा रजिस्टर, खतौनी रजिस्टर, अभिलेखा गार, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, संग्रह कार्यालय, बकाएदारों के रजिस्टर,आर.सी. रजिस्टर, तहसीलदार कोर्ट, उपजिलाधिकारी कोर्ट, से सम्बन्धित वादों के रजिस्टर को देखा। वादो का निस्तारण संतोाष जनक न होने पर आयुक्त महोदया ने वादो के निस्तारण में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने तहसीलदार कार्ट में गांव समाज की जमीनो पर काफी दिनों से लम्बित वादो पर तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन कार्ट में बैठ कर मुकदमों का निस्तारण करें। यदि बहुत ही जरूरी हो तो 1घण्टा कोर्ट में बैठ कर ही जरूरी कार्य हेतु जाये। उपजिलाधिकारी कार्ट के वादोें में 229, 176 के मुकदमो से सम्बन्धित रजिस्टर का अवलोकन किया इसके बाद धारा 29/41 मिसिलबंद रजिस्टर को देखा, कार्यो में रूची न लेने व लापरवाही वरतने के आरोप में पेसकार को आरोप पत्र देने के लिए उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया। इसके बाद तहसील दिवस से सम्बन्धित शिकायतो के निस्तारण रजिस्टर, कृषक बीमा दुर्घटना रजिस्टर आम आदमी बीमा योजना छात्र वृŸिा, मत्स्य पालन आवंटन, कृषि आवंटन, वृक्षा रोपण आवंटन, आवास आवंटन, लोहिया आवास आंवटन से सम्बन्धित रजिस्टर को देखा उन्होने तहसील दिवस सम्बन्धित शिकायतोे के लम्बित होने पर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी इसकी मानीटरिंग करते है। निस्तारण तत्काल करे। उन्होने कहा कि तहसील के अन्तर्गत चयनित लोहिया ग्रामों में सभी योजनाओं से संतृप्त करे। निरीक्षण के दौरान अपरजिलाधिकारी प्रशासन पी.पी.सिह, उपजिलाधिकारी सदर दिवाकर सिंह, तहसीलदार रत्नेश तिवारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment