![]() |
| मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक |
आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सिकरौर बाजार में सर्राफा व्यवसायी को गोली मार भाग रहे चार बदमाशों में से दो को भीड़ ने सरायमीर थाना के चनवा गांव में पकड़ लिया और जमकर पिटाई की सूचना पाकर मौके पर जब तक पुलिस पहुँचती तब तक एक बदमाश की मौत हो चुकी थी और दूसरा बुरी तरह घायल था , जिसकी बाद में मृत्यु हो गयी । पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब बदमाशों की पक्की शिनाख्त के साथ ही फरार हुये 02 लुटेरों की तलाश में लगी है। वहीं घायल व्यवसायी को जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
![]() |
| घायल व्यवसायी |
![]() |
| मृत बदमाश |




Blogger Comment
Facebook Comment