.

सनसनी : व्यापारी को गोली मार भाग रहे लूटेरों को जनता ने उतार दिया मौत के घाट


मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक 

आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सिकरौर बाजार में सर्राफा व्‍यवसायी को गोली मार भाग रहे चार बदमाशों में से दो को भीड़ ने सरायमीर थाना के चनवा गांव में पकड़ लिया और जमकर पिटाई की सूचना पाकर मौके पर जब तक पुलिस पहुँचती तब तक एक बदमाश  की मौत हो चुकी थी  और दूसरा बुरी तरह घायल था , जिसकी बाद में मृत्यु हो गयी  । पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब बदमाशों की पक्की शिनाख्त के साथ ही फरार हुये 02  लुटेरों की तलाश में लगी है।   वहीं घायल व्‍यवसायी को जिला अस्‍पताल में उपचार चल रहा है।
घायल व्यवसायी 
जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के सिकरौर सहबरी गांव निवासी निवासी अजय कुमार सोनी पुत्र गंगा प्रसाद की सिकरौर सहबरी बाजार थाना फूलपुर में विकास ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाता है। प्रतिदिन की भांति सुबह नौ बजे दुकान खोलकर बैठा था कि लगभग साढ़े दस बजे दो बाइक सवार चार बदमाश दुकान पर आए उसमें से तीन बदमाश दुकान के अन्दर गए और एक बार खड़ा रहा।बाजार में मौजूद कपिल सिंह ने बताया कि बाहर खड़े बदमाश के पास कार्बाइन और बाकी बदमाशों के पास नाइन एम एम पिस्टल व तमंचा था दुकान के गए बदमाशों ने दुकान के मालिक से पैसा व जेवर की मांग करने लगे विरोध करने पर दुकान के अन्दर तोड़फोड़ करके कुछ सामान लिए और अजय कुमार सोनी को दुकान से बाहर खींच कर दो फायर किए जिसमें से एक फायर मिस हो गया लेकिन दूसरी गोली अजय के पैर में जा लगी, अजय घायल होकर गिर गया और चारो बदमाश दो बाइक से सरायमीर कि ओर भागने लगे ।  घटना के प्रत्यक्षदर्शी कपिल ने तत्काल घटना के सम्बन्ध में मोबाइल के जरिए गांव वालों को सूचना दे  दी और  गांव के लोग  घटना की आगे सूचना  देते हुए बदमाशों का पीछा करने लगे। जिसमें से एक बाइक सवार दो बदमाश बस्ती बाजार के पास बाइक से गिर गए जिन्हें ग्रामीणों ने दौड़ा कर  लाठी डण्डे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया , जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने दुसरे बदमाश को  उपचार के लिए फूलपुर अस्पताल भेजा जहाँ चिकित्सक ने  उसे भी मृत  घोषित कर दिया । उधर बदमाशो के पास मिली काले रंग की पल्सर को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया।  इस मामले में सफेद रंग की अपाची बाइक सवार दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर, सीओ फूलपुर एस. के. सिंह , उपजिलाधिकरी निजामाबाद अनिल कुमार सिंह व कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची उसके बाद मौके पर मृतक बदमाश के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज। एसपी आरए शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरी  बाइक फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर पुर गांव के पास लावारिस हालत में मिली है। मृत बदमाशों के पास दो तमंचा पांच कारतूस मिला। घायल व्यापारी अजय कुमार सोनी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

मृत बदमाश 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment