.

मंडलीय गोष्ठी एवं जनपद स्तरीय किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी का मंडलायुक्त ने किया उद्घाटन

आज़मगढ़ 26 अक्टूबर 2016 -- आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ नीलम अहलावत द्वारा सिधारी स्थित कृषि भवन परिसर में आयोजित मंडलीय रवी उत्पादकता गोष्ठी एवं जनपद स्तरीय किसान मेला तथा कृषि प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित कर उद्द्याटन किया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए आयुक्त महोदय ने कहा कि भारत वर्ष कृषि प्रधान देश है यहाँ की 80 प्रतिशत आबादी गांव में रहती है उन्होने कहा कि हरियाणा और पंजाब के किसान समृद्ध है और हमसे अच्छे है। लेकिन पूर्वाचंल का किसान दो वक्त की रोटी के लिए परेशान है। पश्चिम का किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती करता है शिक्षित है, आाधुनिक शोधित बीज का इस्तेमाल करता है। कृषि विभाग के पास भी नहीं जाता है लेकिन परिश्रम और मेहनत करता है। लेकिन पूर्वाचंल के किसानो के पास जानकारी का अभाव है, अशिक्षित है, मेहनत भी नहीं करना चाहते है। जिसके कारण खेतों में फसलों की उत्पादकता की कमी है। उन्होने सभी प्रगतिशील किसानों, माताओं बहनों से कहा कि आपलोग बच्चों को स्कूल अवश्य भेजे। जबतक बच्चे शिक्षित नहीं होगें विकास नहीं हो पायेगा। उन्होने सभी किसानों से जोर देते हुए कहा कि अपने -अपने खेतों के मिट्टी की परीक्षण जरूर करायें। परीक्षण के उपरांत रसीद अवश्य ले ले। उसके माध्यम से पता चल सकेगा कि मिट्टी में किस तत्व की कमी है। जिस तत्व की कमी हो खेत में प्रयोग करें मिट्टी उपजाऊ हो जाएगी। खेतों में शोधित बीज का उपयोग करे। उन्होने कहा कि खेती किसानी, पशुपालन के सम्बन्ध में जिस भी चीज की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो टोल फ्री नम्बर 18001801551, एवं 05223313550 पर डायल करके अपनी समस्या का समााधान कर सकते है। इस नम्बर पर बात करने का पैसा नही लगता यह टोल फ्री नम्बर है। इन नम्बरो पर किसान भाई सम्पर्क करके लाभ उठाये।
आयुक्त नीलम अहलावत ने कहा कि दक्षिण के बड़े किसान अपने खेतों में तालाब खोदकर पानी इकठ्ठा करते है और उससे सिचाई अपने खेतों की और आस-पास के खेतों की सिचाई करते है और भरपूर अनाज पैदा करते है जिसके पास रहने के लिए झोपड़ी थी आज वैज्ञानिको द्वारा बताये गये सुझाव के आाधार पर खेती करते हुए पक्के मकान में रहने लगे है। उन्होने कहा कि सरकार खेती की पैदावार बढाने के लिए ध्यान दे रही है। तमाम जनकल्याणकारी योजनाए चलायी जा रही है इसका लाभ उठाते हुए मेहनत करे तभी समस्या का समााधान होगा। उन्होने कहा कि बच्चो को शिक्षित करे तभी मानसिक रूप से बच्चा मजबूत होगा। उन्होने कहा कि सभी कृषक अपना पंजीकरण कराये तभी शोधित बीज और खाद मिलेगी। सरकार द्वारा जो सब्सिडी दी जाती है वह किसान के खाते में चली जाती है। जबतक पंजीकरण नहीं करायेगंे शोधित बीज नही मिल पायेगा सरकारी दूकानों से। उन्होने ने कहा कि जबतक हमारे किसान भाई खुशहाल नहीं होगे तबतक देश खुशहाल नही होगा। उन्होने सभी किसान भाईयों से कहा कि किसान क्रेडिड कार्ड बनवा ले। उन्होने हरी खाद, वर्मी कम्पोस्ट, नाडेय कम्पोस्ट, के प्रयोग करने पर बल दिया।
गोष्टी में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि सभी किसान भाई अपना आन लाइन पंजीकरण करा ले। जो अभी तक नहीे काराये है प्रदर्शनी में तीन स्टाल लगाये गये है। सभी किसान भाई पंजीकरण करा ले उन्होने कहा कि सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले 2 हार्स, 3 हार्स, एवं 5 हार्स पावर के पम्प सेट दिये जा रहे है। जिस किसान का पंजीकरण होगा। वही लेने का हकदार होगा। उन्होने कहा कि इसको प्राप्त करने के लिए प्रथम आवक प्रथम पावक की व्यवस्था लागू है सभी विभागों के आकर्षक प्रदर्शनी लगायी गयी है। जिसमें मत्स्य पालन विकास अभिकरण, उ0प्र0 कृषि भूमि सुधार निगम, दयाल फार्टीलाजर ग्रुप, सरल फार्टीलाजर प्रा0 लि0, बिरला शक्तिमान परिवार, एग्रो केमिकल्स एण्ड फार्टीलार्जस , खण्डेवाल एग्रो इन्डस्ट्रीज इन्डियन फार्मस फार्टिलाजर्स को0आपरेटिव लि0, प्रजापति ब्रम्हम कुमारी, इन्डो फिल इंस्ट्रीज लि0मुम्बई, फल प्रशिक्षण केन्द्र, पशु चिकित्सा विभाग, गन्ना विभाग, संगम फूड प्रोडक्स, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग कृषि रक्षा विभाग क्षेत्रीय भूमि परीक्षण, प्रयोग शाला आदि विभागों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी जिसका आयुक्त आजमगढ़ नीलम अहलावत द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बलिया और मऊ मुख्य विकास अधिकारी मऊ सयुक्त कृषि निदेशक गुणवत्ता नियंत्रण कृषि भवन लखनऊ उप कृषि निदेशक डा0 आर0के0मौर्य द्वारा अपने-अपने विचारो से गोष्ठी को सम्बोधित किया गया। वैज्ञानिक डा0 आर.के.सिह रवि फसलो, सब्जियों एवं बागवानी पर विस्तार से जानकारी दिये। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0बी.के.सिह, जिला कृषि अधिकारी बलिया मऊ, भूमि संरक्षण अधिकारी मऊ बलिया आजमगढ़ उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों में संतोष पान्डे, विवेकानन्द यादव, धीरेन्द्र राय, प्रमोद राय, ब्रम्हानन्द यादव, अरविन्द राय द्वारा समस्या बतायी गयी जिसका सम्बन्धित विभागों के अधिकारियो द्वारा निस्तारण किया गया। संयुक्त कृषि निदेशक गोपाल दास गुप्ता द्वारा गोष्ठी में पधारे प्रगतिशील किसानों मण्डल के समस्त अधिकारियों का स्वागत व धन्यावद ज्ञापित किया गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment