.

62वीं अंतर विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन


आजमगढ़। माध्यमिक युवा क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में सुखदेव पहलवान स्टेडियम ब्रहमस्थान पर गत तीन दिनों से चल रही 62वीं प्रदेशीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का सोमवार को समापन समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में वाराणसी एवं आजमगढ़ 17-17 अंक प्राप्त किये। दो गोल्ड मेडल के साथ वाराणसी प्रथम , आजमगढ़ एक गोल्ड मेडल के साथ द्वितीय तथा 15 अंक पाकर देवीपाटन मण्डल तीसरे स्थान पर रहा। सब जुनियर बालक वर्ग में स्पोर्टस कालेज गोरखपुर 27 अंक प्राप्त कर प्रथम, स्पोर्टस कालेज सैफई 18 अंक पाकर द्वितीय तथा 11 अंक अर्जित कर वाराणसी तृतीय रहा । सीनियर बालक ग्रीको रोमन में स्पोर्टस कालेज गोरखपुर 28 अंकों से प्रथम, 18 अंक अर्जित कर मेरस द्वितीय तथा देवीपाटन मण्डल 14 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहा। जूनियर बालक वर्ग ग्रीकों रोमन कुश्ती में मेरठ मण्डल 23 अंक पाकर प्रथम रहा जबकि स्पोर्टस कालेज गोरखपुर 19 अंक अर्जित कर द्वितीय एवं 16 अंक पाकर वाराणसी तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर बालक वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में 27 अंक अर्जित कर सहारनपुर मण्डल प्रथम रहा। स्पोर्टस कालेज गोरखपुर 22 अंक पाकर द्वितीय और 20 अंक पाकर मेरठ मण्डल तृतीय रहा। इसी क्रम में सीनियर बालक वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में 28 अंक पाकर मेरठ मण्डल ने पहला मुकाम पाया, स्पोर्टस कालेज गोरखपुर 26 अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहा वही वाराणसी मण्डल को 19 अंक मिले और वह तृतीय स्थान पर रहा। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद दीनानाथ लाल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतियोगिताओं में खेलभावना महत्वपूर्ण होती है। प्रतिस्पर्धा सकारात्मक होती है। प्रतियोगिता में हारजीत महत्वपूर्ण नहीं होता। हारने पर और मेहनत करने की सीख मिलती है और जीत मिलने पर बधाई। समारोह में संयुक्त शिक्षा निदेशक रामचेत एवं जिलाविद्यालय निरीक्षक डॉ. वीपी सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को शील्ड, प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में संयुक्त शिक्षा निदेशक रामचेत एवं डीआईओएस डॉ. वीपी सिंह ने कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन पर माध्यमिक युवा क्रीड़ा परिषद के सचिव दिनेश कुमार सिंह सहित समस्त सहयोगियों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी और अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। तीन दिनों तक चले कुश्ती प्रतियोगिता में दिनेश सिंह, डॉ. रामबहादुर यादव, विनोद सिंह, मिर्जा यासिर बेग , अबरार अहमद, नेसार अहमद, सुरेन्द्र सिंह, रामजन्म, सर्वेश सिंह, अर्पित कुमार, अवधेश यादव, संजय कुमार, सत्येन्द्र सिंह, दिवाकर सिंह, अशोक यादव, रामजी यादव, रमेश सिंह, हितेश कुमार, जफर आलम आदि का सार्थक सहयोग सराहनीय रहा। समारोह में योगदान कर रहे समस्त अध्यापकों के दो दिन के अवकाश स्वीकृत करने का आदेश संयुक्त शिक्षा निदेशक रामचेत ने पारित किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment