आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के आसिफगंज (जामा मस्जिद) के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी। चार बच्चों की माँ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव निवासी लालमति (33) की शादी वर्ष 2000 में आसिफगंज मुहल्ला निवासी मनोज चैरसिया के साथ हुई थी। मनोज सब्जी बेच कर और आटो चलाकर अपना और अपने परिवार को भ्ररण-पोषण करता है। उसके दो लड़के और दो लड़किया है। बताया जाता है कि मनोज मंगलवार को दिन में लगभग 10 बजे घर से गैस सिलेण्डर लेने के लिए निकला और बच्चे स्कूल चले गये थे। बच्चे जब स्कूल से वापस लौटे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। बच्चों ने दरवाजे को काफी पीटा और आवाज भी दी लेकिन अंदर से जब कोई जवाब नहीं आया तो बच्चे चिल्लाने लगे। उनकी चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी भी वहां पहुंच गये और फोन से इसकी जानकारी मनोज को दी गयी। सूचना मिलने के बाद मनोज भी घर पहुंचा और अंदर से कोई जवाब न मिलने पर उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद शहर कोतवाली ईशा खाँ अपने हमराहियों और चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजे को तोडा गया तो अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था। विवाहिता फांसी के फंदे पर झूल रही थी और दुधमुहे समेत दो मासूम बच्चे चीख-चिल्ला रहे थे। पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ोसियों की माने तो रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और सोमवार की सुबह भी दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद मनोज सिलेण्डर लेने चला गया था।
Blogger Comment
Facebook Comment