.

2 अक्तूबर को गांधी जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए - जिलाधिकारी

गांधी जी के जीवन पाठ, जीवन संघर्ष, देश सेवा पर प्रकाश डालें: डी0एम0

 आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
आज़मगढ़ 27 सितम्बर -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने निर्देश दिये कि 2 अक्तूबर गांधी जयन्ती समारोह को जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती पर प्रातः 6.00 बजे सभी स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, 8.00 बजे प्रातः राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा उसके तुरन्त बाद सभी कार्यालय/विद्यालयों आदि के किसी बड़े कक्ष या हाल में महात्मा गांधी जी के बड़े चित्र का अनावरण व मालयार्पण किया जायेगा।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि 2 अक्तूबर को गांधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा एवं उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा। विशेष रूप से निर्बलों के कल्याण सम्बन्धी अन्त्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता, अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों को बताया जाये। कार्यक्रम में स्वतन्त्रता सेनानी को भी आमंत्रित किया जाये। प्रातः 9.00 बजे से 10.00 बजे तक नगर पालिका आजमगढ़ व मुबारकपुर की किसी मलिन बस्ती की सफाई का आयोजना किया जायेगा । उन्होने इन नगर पालिकाओं में मलिन बस्तियों का चयन करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिया । इसके साथ ही उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया की सफाई कर्मियों के माध्यम से गांधी जयन्ती के दिन गांवों की सफाई भी सुनिष्चित की जाय तथा जिनकी सेवा उत्तम हो उन्हें सम्मानित भी किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि इसी दिन प्रातः 8.00 बजे से 10.30 बजे तक पुरुषों की 100 मीटर, 400 मीटर व 1500 मीटर रेस का आयोजन पहलवान स्टेडियम में कराया जायेगा। 10.30 बजे से 12.30 बजे तक सभी विद्यालयों, स्कूलों में गांधीवादी जीवन दृष्टि का प्रचार-प्रसार, वाद विवाद प्रतियोगिता, गोष्ठी, निबन्ध लेखन आदि का आयोजन किया जायेगा । इसी प्रकार क्षेत्रीय गांधी आश्रम के कार्यालयों पर सूत कातने व चरखा की प्रतियोगिता का आयोजन 9.30 से खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा कराया जायेगा। कार्यक्रमों में महिलाओं को विशेष रूप से भाग लेने हेतु प्रोत्साहित व आमंत्रित किया जाये। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि कक्षा 8 तक के बच्चों द्वारा सुविधाजनक उपयुक्त स्थान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायें। अपरान्ह 3.00 बजे से 5.00 बजे तक साक्षरता, ग्राम पंचायतों की स्वायत्ता, स्वच्छता सादगी ठण्डी सड़क पर किया जाये। प्रदर्शनी का आयोजन किया जाये। उन्होने बातया कि सी0एम0ओ0 द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा जिला अस्पताल ,महिला अस्पताल एवं कुष्ठ अस्पताल के मरीजों का फल एवं निशुल्क दवा का वितरण किया जायेगा जबकि कारागार में बन्दियों को जेल अधीक्षक द्वारा फल का वितरण किया जायेगा। जिलाधिकारी श्री एलवाई ने बताया कि नगर में स्थापित सभी महा पुरूषों के प्रतिमाओं की साफ सफाई, माल्यार्पण, शहर में व्यापक सफाई, चूना आदि का छिड़काव आदि कार्यक्रम भी गांधी जयन्ती के अवसर पर किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment