.

दंगल में पहलवानो ने की जोर आजमाइश, आजमगढ़ के खिलाडी हावी रहे

आजमगढ़, 06 सितम्बर। शहर से सटे मोजरापुर गांव स्थित श्री पाण्डेश्वरनाथ मंदिर पर भगवान् श्री कृष्ण की बरही पर आयोजित दंगल में मंगलवार को गोरखपुर, गाजीपुर, गोंडा, वाराणसी से आए पहलवानों के साथ ही क्षेत्रीय पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए। दंगल का आयोजन जनता दल (यू) नेता रामचंद्र यादव, ग्राम प्रधान गुलाब यादव, कोमल पहलवान और विजय शंकर यादव ने ग्रामीणों से मिलकर किया था। दंगल का शुभारम्भ रामचंद्र यादव ने मोजरापुर गांव के युवा पहलवानों के अभिभावकों को सम्मानित कर पहलवान रामअशीष और जयवीर पहलवान के बीच हाथ मिलवा कर किया। दोनों के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। अशोक मोजरापुर आजमगढ़ ने संदीप गाजीपुर को चित कर जीत हासिल की। इसी तरह अर्जुन पहलवान कदमघाट व पल्लू पहलवान हरियाणा अपने मुकाबले में बराबरी पर रहे। मन्नू पहलवान कदमघाट ने अजीत पहलवान हालिया मऊ को शिकस्त दी। बृजेश पहलवान कदमघाट ने गाजीपुर के सुजीत पहलवान को हराया। मुकेश पहलवान कदमघाट और मऊ के पहलवान हरेन्द्र बराबरी पर रहे। कुश्ती में महिला पहलवानों ने भी अपना दांव-पेच दिखाये। रामचन्द्र यादव ने कहा कि कुश्ती गांवों से होकर ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर छाई है। इस अवसर पर खुन्नू यादव, राजबली यादव, ज्ञान शंकर, विजय शंकर यादव, बालचन्द्र, कोमल यादव, ज्ञान प्रकाश दूबे, हरिश्चन्द्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख साधु यादव, विजय यादव, माया यादव, पप्पू यादव, अवधेश सोनकर आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment